Breaking News

#हरदोई:- डीएम ने किया निर्माणाधीन अटल चौक का निरीक्षण#


#हरदोई:- डीएम ने किया निर्माणाधीन अटल चौक का निरीक्षण#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज अटल चौक के निर्माण कार्य को देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि चौराहे का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने चौराहे के चारों ओर लगाए गए लोहे के एंगल की मजबूती की जांच की। उन्होंने कहा कि कार्य की समाप्ति तक अनवरत कार्य किया जाए। हुए पत्थरों को तत्काल बदल जाए। सोल्जर बोर्ड चौराहे की ओर जाने वाले मोड़ को गोलाई में बनाया जाये। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जेई अशोक कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

__________________________________

#हरदोई:- कछौना- स्टील डिवाइडर से बाइक टकराई, चालक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु#

#हरदोई: कछौना- कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर ग्राम त्यौरी पुल के पास डिवाइडर में टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पाल पुत्र रामखेलावन पर उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम पैरा (बाण) कोतवाली कछौना रिश्तेदार मधू (20) व शीलू (15) दोनों पुत्री राजकुमार निवासी ग्राम भारत खेड़ा कोतवाली कछौना के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम समरेहटा से एक शादी समारोह में शिरकत कर ग्राम पैरा को आ रहे थे, इसी दौरान शुक्रवार की अपराह्न लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर त्यौरी पुल के पास बने स्टील के डिवाइडर से अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक चालक प्रदीप कुमार की गर्दन काटने से मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक युवक की शादी अप्रैल माह में होनी थी, मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वही बाइक पर सवार शीलू व मधू बाल-बाल बच गई#

#इस घटना से परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। भारत सरकार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाकर जागरुकता अभियान चलाती है, ताकि लोग रोड पर ट्रैवल करते समय नियमों का पालन करें और हादसों से बचें. आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान में हाईवे पर चलने की लोगों को आदत में न होना व यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में फोरलेन हाइवे होने के बाद से लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। लोग शॉर्टकट के चक्कर में दूसरी वाहन चलाते आये दिन नजर आते हैं। वही बाइक सवार बड़े वाहन व कार वाली पटरी पर बाइक चलते नजर आ रहे हैं, जबकि बाइक व साइकिल चालकों को अपनी बांई साइड की पटरी पर चलना है, किसी भी दशा में बड़े वाहनों की पटरी पर नहीं जाना है, थोड़ी सी चूक से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है#

#लखनऊ: भाजपा MLC ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए, स्वास्थ्य एवं खाद्य प्रशासन विभाग पर निशाना साधा, भाजपा MLC विजय बहादुर पाठक ने आज एक और बड़ा मुद्दा विधान परिषद में उठाया है. उन्होंने मुद्दा उठाते हुए कहा की लगातार RO प्लांट चलाने वाले इलाकों में लागतार भूमि का जल स्तर गिरता जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा की इनके द्वारा बेचे का रहे 20 लीटर जल के कैन की भी शुद्धता की कोई जांच नहीं होती है। भाजपा MLC ने आगे आरोप लगाया कि, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग मूक बनकर बैठे हैं#

#दिल्ली: पासपोर्ट कोर्ट में जमा होने के बावजूद व्यक्ति अमेरिका पहुँच गया, सुप्रीम कोर्ट ने CBI को FIR दर्ज करने के आदेश दिए, कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया कि वह इस बात की जांच करे कि अवमानना ​​कार्यवाही का सामना कर रहा एक व्यक्ति अपने भारतीय पासपोर्ट के न्यायालय में जमा होने के बावजूद अमेरिका कैसे भागने में सफल रहा। यह मुद्दा पति-पत्नी के बीच बच्चे की कस्टडी की लड़ाई से उत्पन्न हुआ और अमेरिका से बच्चे को लाने में विफल रहने पर व्यक्ति के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू की गई। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। तीन सप्ताह बाद पुन/ मामले में सुनवाई#

No comments