#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित की जाये। कम प्रगति वाले विभाग फरवरी व मार्च माह में विशेष प्रयास करें। वाणिज्य कर विभाग से उन्होंने कम वसूली को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। तहसीलदारों को उन्होंने निर्देश दिए कि वाणिज्य कर से सम्बंधित आरसी का जल्द निस्तारण कराया जाये। अधिशाषी अधिकारी पाली को उन्होंने कम वसूली पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अधिकारी शाहाबाद को तहसील दिवसों में अनुपस्थित रहने पर कड़ी फटकार लगायी। आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता व समय का पूरा ध्यान रखा जाये अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी। शिकायत निस्तारण के एक मामले में लापरवाही होने पर उन्होंने तहसीलदार बिलग्राम को कड़ी फटकार लगायी तथा सम्बंधित कानून गो को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाँचकर्ता अधिकारी मौके पर अवश्य जाये। मौके पर न जाने व शिकायतकर्ता से अगली बार सबसे अधिक असंतोषजनक फीडबैक वाले विभागों के वरिष्ठ अधिकारी के निलंबन की संस्तुति की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments