Breaking News

#हरदोई:- आबकारी और मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन के साथ फ्लैट मामले में कथित धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व विधायक सुभाष पासी को सेशन कोर्ट से मिली ज़मानत#

#हरदोई:- आबकारी और मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन के साथ फ्लैट मामले में कथित धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व विधायक सुभाष पासी को सेशन कोर्ट से मिली ज़मानत#

#गुजरात में 68 IAS अधिकारियों के तबादले#

#EC को चिट्ठी लिखकर बोले संजय सिंह- पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के SHO को तत्काल सस्पेंड किया किया जाए#

#बजट की चर्चा में मंहगाई की कोई बात नहीं की गई: प्रियंका गांधी#

#लखनऊ:- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, विपक्ष ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है-ओपी राजभर, मिल्कीपुर की सीट बीजेपी जीत रही है-ओपी राजभर, डिम्पल के रोड शो में इनके नेताओं की ही भीड़ होती है, अखिलेश के कुंभ वाले बयान पर बोले ओपी राजभर, महाकुंभ में मृतक के आकड़ों पर बोले ये जांच का विषय है#

#सोनभद्र:- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी अमित सिंह उर्फ़ राजा की हत्या, प्रेमिका के दो भाइयों ने की थी अमित सिंह की हत्या, नशे में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था मृतक, भाइयों के मना करने के बाद भी घर में घुसने का किया था प्रयास, दोनों भाइयों ने अमित सिंह की जमकर की थी पिटाई, शराब के नशे में धुत्त अमित को बावली में दिया था धक्का , हत्या की घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी पहुंचे अपने घर, मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस टीम ने किया खुलासा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निफ्फ गांव का मामला#

#मुजफ्फरनगर:- गैंगरेप के बाद साली की निर्मम हत्या, अनैतिक संबंधों के चलते साली की हुई हत्या, जीजा ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, गैंगरेप के बाद जीजा ने साथियों संग की हत्या, गला घोटकर हत्या करने के बाद शव को जलाया, मेरठ के सरधना गंग नहर के पास जलाया शव, पुलिस ने युवती के अवशेषों को किया बरामद, पुलिस ने जीजा आशीष को किया गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र का मामला#

#बरेली:-  चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश आशीष को पैर में लगी गोली, घटना में शामिल 4 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचे 2 कारतूस, 2 बाइक बरामद, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने किया खुलासा, SSP ने टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की, कैंट के ठिरिया कट पुल के पास हुई पुलिस मुठभेड़#

#प्रयागराज:- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान, दुनिया का अद्भुत, ऐतिहासिक आयोजन है- उपराष्ट्रपति, महाकुंभ में उत्कृष्ट व्यवस्था है- उपराष्ट्रपति, आज तक पृथ्वी पर इतने करोड़ों लोगों का संगम नहीं हुआ है, प्रशासन की व्यवस्था से मैं अभिभूत हूं- उपराष्ट्रपति, कभी कल्पना नहीं की थी भारत वर्ष में ऐसा आयोजन होगा, ऐसा आयोजन कभी नहीं हुआ है- उपराष्ट्रपति, हादसा पर त्वरित गति से हैंडल किया गया- उपराष्ट्रपति, सीएम को मैं साधुवाद करता हूं- उपराष्ट्रपति, मेरे जीवन का सबसे सुखद पल है/ उपराष्ट्रपति#

#बुलंदशहर:- पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर की पति की हत्या, पत्नी ने हत्याकर घटना को बनाया एक्सीडेंट, मामी ने भांजे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, शव को रोड पर रख दर्ज करवाया था एक्सीडेंट का मुकदमा, आरोपी पत्नी, पत्नी का दोस्त और प्रेमी भांजा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से कार, मोबाइल, तमंचा किया बरामद, बुलंदशहर की चोला पुलिस ने किया वारदात का खुलासा#

#अमेठी:- भारत समाचार खबर का हुआ दमदार असर, डग्गामार वाहनों से ढोए जा रहे थे स्कूली बच्चे, आधा दर्जन स्कूली डग्गामार वाहनों का काटा चालान, परिवहन विभाग ने एक स्कूली वाहन को किया सीज, बीईओ ने विद्यालय को नोटिस जारी करते हुए मांगा जवाब, बीईओ ने सभी विद्यालयों को नोटिस जारी कर दी हिदायत#

#बदायूं:- जहरखुरानी का शिकार हुए युवक को बीच रास्ते में छोड़ा, रोडवेज बस ने युवक को हाईवे पर बीच रास्ते में छोड़ा, हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला युवक, दातागंज के अंधाऊ गांव निवासी बताया जा रहा है रामभरत, पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, जांच पड़ताल शुरू, मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कोल्हाई का मामला#

#ग्रेटर नोएडा:- घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार, कीमती सामान बरामद, राजमिस्त्री, मजदूर बनकर रेकी कर करते थे चोरी, टेम्पो, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद, शातिर चोरों ने आधा दर्जन घटनाओं को दिया है अंजाम, ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस ने किया खुलासा#

#मुरादाबाद:- कलयुगी मां द्वारा 70 हज़ार में बच्चा बेचने का खुलासा, मां ने अपना बच्चा बेचकर रची थी अपहरण की कहानी, डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को बेचकर रची कहानी, अपहरण बनाते हुए रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, कांठ पुलिस,SOG की टीम ने 4 लोगों को पकड़ा, पैसे को लेकर मां का हुआ था आरोपियों से विवाद, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके का मामला#

#प्रयागराज:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , सीएम योगी की अधिकारियों के साथ बैठक, महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे-CM, देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं-सीएम योगी, बसंत पंचमी की तैयारियों का फीडबैक-सीएम, मेला प्राधिकरण ऑफिस में सीएम की बैठक#

#देहरादून:- डांगुठा में अचानक ही जंगल में आग भड़क उठी, आग की चपेट में 3 आवासीय झोपड़ियां जली, लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाया, पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है, चकराता ब्लॉक क्षेत्र के डांगुठा जंगल की घटना#

#दिल्ली:- AAP के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हुए , दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कराया शामिल, दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी रहे मौजूद , आदर्श नगर से पवन शर्मा बीजेपी में शामिल, मादीपुर से गिरीश सोनी बीजेपी में शामिल, जनकपुरी से राजेश ऋषि बीजेपी में शामिल, बिजवासन से बीएस जून बीजेपी में शामिल, पालम से भावना गौर बीजेपी में शामिल, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया बीजेपी में शामिल, कस्तूरबा नगर से मदनलाल बीजेपी में शामिल, महरौली से नरेश यादव बीजेपी में शामिल, AAP के 8 विधायकों ने पार्टी से कल दिया था इस्तीफा#

No comments