Breaking News

#हरदोई:- रोजगार मेले मे 214 अभ्यर्थियों का किया गया चयन#

#हरदोई:- रोजगार मेले मे 214 अभ्यर्थियों का किया गया चयन#



#हरदोई:- रोजगार मेले मे 214 अभ्यर्थियों का किया गया चयन#

#हरदोई: जिला सेवायोजन कार्यालय, द्वारा आज ज्ञानदीप प्राइवेट आई०टी०आई० नेवादा टड़ियावां, हरदोई में आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में 16 कम्पनियों ने भाग लिया। आयोजित वृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि डा० ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबन्धक ज्ञानदीप आई०टी०आई० टड़ियावों एवं रामवीर सिंह, प्रभारी जिला सेवायोजन हरदोई ने उपस्थित लगभग (523) अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शित किया। कम्पनी के अधिकारियों ने उपस्थित अभ्यर्थियों को कम्पनी एवं उससे सम्बन्धित कार्य तथा प्राप्त वेतन व भत्ते के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन के रूप में कम्पनी द्वारा निर्धारित प्रपत्र को भरकर परीक्षा/साक्षात्कार मे भाग लिया। साक्षात्कार मे सफल 214 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। मेले के सफल आयोजन में ज्ञानदीप आई०टी०आई० टड़ियावां एवं जिला सेवायोजन कार्यालय हरदोई के समस्त स्टॉफ ने अपना सहयोग प्रदान किया#

No comments