Breaking News

#हरदोई:- माननीय जन प्रतिनिधियों के फोन कॉल्स अवश्य रिसीव करें अधिकारी/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- माननीय जन प्रतिनिधियों के फोन कॉल्स अवश्य रिसीव करें अधिकारी/ जिलाधिकारी#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि माननीय जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल्स अवश्य रिसीव किये जाएं। यदि कोई अधिकारी किसी कारणवश बस फोन कॉल शिव ना कर सके तो बाद में कॉल बैक अवश्य किया जाये। यदि अधिकारी किसी बैठक में हो तो फोन रिसीव न करने का कारण व बैठक के बाद कॉल करने का मैसेज भेज दें। सभी अधिकारी माननीय जन प्रतिनिधियों का मोबाइल नम्बर अपने फोन में सेव करके रखें। कॉल रिसीव न करने तथा कॉल बैक न करने के मामलों को गंभीरता से लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जन कल्याण ही शासन व प्रशासन का अंतिम लक्ष्य है। सभी अधिकारी जन हितार्थ माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ एक अच्छे समन्वय के साथ कार्य करें। अधिकारीगण आवश्यकतानुसार समय समय पर माननीय जन प्रतिनिधियों के सुझाव लेते रहें और कोई कार्य योजना बनाते समय उनके सुझावों का ध्यान रखें। जनपद से लेकर ग्राम स्तर तक माननीय जन प्रतिनिधियों व सम्बंधित अधिकारियों के मध्य एक बेहतर समन्वय स्थापित किया जाये। इस सम्बन्ध में किसी अधिकारी की ओर से लापरवाही क्षम्य नहीं होगी#

No comments