#लखनऊ:- डीएम के आदेशों को भी मानने को तैयार नहीं कैसरबाग बस डिपो के ARM/ एवम बस चालक#
#लखनऊ:- डीएम के आदेशों को भी मानने को तैयार नहीं कैसरबाग बस डिपो के ARM/ एवम बस चालक#
#लखनऊ:- डीएम के आदेशों को भी मानने को तैयार नहीं कैसरबाग बस डिपो के ARM/ एवम बस चालक#
#लखनऊ: अपने कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित कैसरबाग बस डिपो एवं बस अड्डे के बाहर फुटपाथ पर अवैध कब्जे देख लखनऊ डीएम विशाख जी ने आदेशित किया था कोई भी बस चालक बस डिपो के बाहर रोड को बाधित कर सवारियां नहीं भरेगा जिसके कारण यातायात बाधित हो#
#अगर बस चालक ऐसा करते पाए जाएंगे तो उनके लाइसेंस निरस्त होगे#
#साथ ही नगर निगम से भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की बात कही थी#
#नगर निगम ने डीएम के आदेशों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही कर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया
लेकिन चंद दिनों के भीतर यथा स्थिति बन गई#
#मात्र 15 दिनों के भीतर फुटपाथ फिर से गुलजार हो गए साथ ही बस चालकों द्वारा रोड को बाधित कर सवारियां भरी जाने लगी#
#आश्चर्य की बात तो यह है कि बस अड्डे का निरीक्षण स्वयं डीएम विशाख जी ने किया था#
#इसके बाद भी उनके आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया गया#
#जबकि थाना वजीरगंज अंतर्गत हाता चौकी कैसरबाग बस अड्डे के समीप स्थित है#
#क्या चौकी प्रभारी एवं चौकी में विराजमान अन्य को डीएम साहब के द्वारा दिए गए आदेशों के बारे में ज्ञात नहीं#
No comments