#हरदोई:- जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते,बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रही आरा मशीन#
#हरदोई:- जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते,बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रही आरा मशीन#
#हरदोई: वन विभाग की मिलीभगत से सदर तहसील में अहिरोरी क्षेत्र के चांदखेड़ा गांव में बिना लाईसेंस अवैध रूप से आरामशीन का संचालन कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है#
#आरामशीन पर प्रतिबंधित लकड़ियों का भी कटान किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वन विभाग पूरी तरह मौन साधे हुए हैं। आस पास के लकड़ी ठेकेदारों एवं आढती से आरा मशीन संचालक रमेश कुमार पुत्र नत्था लकड़ियां खरीदकर चिरान में जुटे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिना लाइसेंस आरा मशीनों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा रखी है, लेकिन फिर भी चोरी छिपे आरा मशीन का संचालन किया जा रहा है#
#इस आरा मशीन पर प्रतिबंधित लकड़ियों का भी चिरान किया जा रहा है, जिनमें आम, शीशम, सागौन आदि कीमती पेड़ों की हरी भरी लकड़ियां शामिल हैं। तड़के भोर और देर रात के समय टैक्टर ट्रालियों के माध्यम से लकड़ियों को आरा मशीन पर लाया जाता है, जहां चोरी छिपे इन लकड़ियों का चिरान किया जा रहा है, इस पूरे कार्य में वन विभाग की भी पूरी मिलीभगत है। हर माह मोटी रकम मिलने के चलते वन विभाग के अधिकारी ऐसी आरा मशीनों पर कार्रवाई करने के बजाय पूरी तरह मौन साधे हुए हैं#
#जिससे सरकार को हर माह लाखों रुपये के राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है। बताया जाता है कि एक किसान यूनियन द्वारा कई बार वन विभाग को लिखित शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते प्रतिबंधित लकड़ियों का चिरान धड़ल्ले से किया जा रहा है। पूंछे जाने पर वन दरोगा देवेंद्र यादव ने कहा मैं बोर्ड एग्जाम में व्यस्त हूं, मामले की जानकारी है, फुर्सत मिलते ही अवैध आरा मशीन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी#
No comments