#सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में हरदोई के पत्रकारों में उबाल#
#सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में हरदोई के पत्रकारों में उबाल#
#पत्रकार प्रेस क्लब हरदोई इकाई के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश त्रिपाठी#
#ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व एक करोड रुपए मुआवजा देने की सीएम से की मांग#
#हरदोई। सीतापुर के महोली तहसील निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर में नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर बदमाशों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े पत्रकार की हत्या से हरदोई के पत्रकारों में भी उबाल आ गया है।आज प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने एक शोक सभा कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभि में बोलते हुए जिलाध्यक्ष रामप्रकाश त्रिपाठी ने घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि उप्र सरकार को घटना का तत्काल खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर दण्ड दिलाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उप्र में पत्रकारों के साथ घट रही लगाकर घटनाओं से पत्रकारों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिवार को सरकारी नौकरी व एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये। शोक सभा में पत्रकार लक्ष्मी कान्त पाठक, रीतेश मिश्रा, श्यामसुंदर, बिष्णु कान्त वाजपेई, गोरव त्रिपाठी, समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहें#
No comments