Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान मौत#


#हरदोई:- हरपालपुर- ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान मौत#

#हरदोई: हरपालपुर- थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव निवासी एक होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#

#जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव निवासी सूरजपाल सविता 1984 बैच के होमगार्ड जवान थे।बीती रविवार की रात वह अपने घर से सवायजपुर कोतवाली गए और अपनी ड्यूटी करने लगे ।ड्यूटी करते समय उनकी अचानक तबियत खराब हो गयी तो आनन फानन में सहयोगी होमगार्ड जवान उन्हें इलाज के लिए सीएचसी सवायजपुर ले गए जहां से उन्हें हरदोई रेफर कर दिया गया।जहां उनकी मौत हो गई। मृतक 59 वर्षीय सूरजपाल के एक विवाहित पुत्री है।जवान की मौत के बाद पत्नी सरोजनी सहित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही बी ओ होमगार्ड जितेंद्र कुमार गौतम, होमगार्ड राकेश कुमार ,राममोहन, राहुल द्विवेदी, रामनिवास,अनिल ,जुगल किशोर, मेवाराम, मुकुंदराम, मौजीलाल सहित तमाम साथियों ने उनके घर पहुंचकर दुख व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तथा बिधिक कार्यवाई जारी है#

No comments