Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ खेली गई होली, एसपी नीरज जादौन ने कस्बे में पहुंचकर की मॉनिटिरिंग#



#हरदोई:- पिहानी- पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ खेली गई होली, एसपी नीरज जादौन ने कस्बे में पहुंचकर की मॉनिटिरिंग#

#हरदोई: पिहानी- में शुक्रवार की दोपहर तक जमकर होली खेली गई। पुलिस प्रशासन इसको लेकर मुस्तैफ रहा।एसपी नीरज जादौन, एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ,सीओ प्रवीण कुमार यादव, कोतवाल विद्यासागर के साथ बाहरी पुलिस फोर्स कस्बे की सुरक्षा में डटा रहा# 

#होली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय या विवाद की घटना सामने नहीं आई। होली में रंग खेलने के बाद दो बजे से रमजान जुमे की नमाज प्रशासन ने शांतिपूर्वक अदा करवाई। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड रहा#

#इन दोनों त्योहारों को शांति प्रिय ढंग से मनाए जाने को लेकर पिहानी पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी थी। शुक्रवार की दोपहर हरदोई जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने कस्बे में पहुंचकर कटरा बाजार, ब्लॉक रोड, कस्बा चौकी ,बस स्टैंड के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश भी दिए#

No comments