Breaking News

#हरदोई:- मल्लावा- प्राचीन हथिया मेला की निकाली गई शोभा यात्रा#


#हरदोई:- मल्लावा- प्राचीन हथिया मेला की निकाली गई शोभा यात्रा#

#हरदोई: मल्लावा- कोतवाली क्षेत्र के राघौपुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम राघौपुर में होली के दूसरे दिन द्वितीया तिथि से लगने वाला दो दिवसीय प्राचीन ऐतिहासिक हथिया बाबा के मेले का आयोजन किया जाता है#

#आपको बताते चले प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला कमेटी के लोगों की अगुवाई में शुक्रवार की शाम को कंबल से बने प्रतीकात्मक हाथी हथिया बाबा के पूजनोपरांत शोभायात्रा में परंपरागत रूप से 32 कहारों ने प्रतीकात्मक हाथी को कांधे पर उठाकर राघौपुर नेवादा समेत, हजरतपुर, औसानपुर व हरैया सहित कई गांव से होकर निकाली गई हथिया बाबा की शोभा यात्रा। रास्ते में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने हाथिया बाबा का दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। और राघौपुर निवासी रत्नेश सिंह व जयपाल सिंह ने बताया है कि प्राचीनकाल में बाबा राघौदास इस गांव के राजा हुआ करते थे, उन्हीं के नाम से गांव का नाम राघौपुर पड़ा। और बताया है कि एक बार राजा राघौदास बाबा का अपने भाई से किसी बात पर मनमुटाव हो गया था। जिससे नाराज होकर वह घर छोड़कर चले गए थे। यहां से जाने के बाद किसी तरह ग्वालियर पहुंचे। बाबा राघौदास ने सामान्य व्यक्ति के रूप में ग्वालियर के राज घराने में जाकर नौकरी कर ली। इधर खोजबीन करते हुए परिजन ग्वालियर पहुंचे तो बाबा राघौदास राज घराने में काम करते मिले। रत्नेश सिंह व जयपाल सिंह के बताने के मुताबिक जब परिजनों के जरिए ग्वालियर के राजा को यह पता चला कि उनके यहां नौकरी करने वाले राघौदास स्वयं राघोपुर के राजा हैं तो उन्होंने राघौदास को अपने पास बुलाकर उन्हें भेंट देकर विदा करना चाहा, लेकिन राजा राघौदास बाबा ने भेंट लेने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक ग्वालियर में होली के बाद दो प्रतीकात्मक हाथी बनाकर उनकी प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से पूजा किए जाने का रिवाज था। राजा राघौदास बाबा ने ग्वालियर के राजा से भेंट स्वरूप उन्हीं दोनों में से एक हाथी मांग लिया था। हाथी भेंट में मिलने के बाद राजा राघौदास उसे अपने साथ ले आए। इसके बाद से गांव में प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से हथिया मेला का आयोजन कर प्रतीकात्मक हाथी का पूजन किया जाता है। मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर मल्लावां प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह व राघौपुर के चौकी प्रभारी विवेक वर्मा मय पुलिस फोर्स सहित मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद राघौपुर के प्रधान राघवेन्द्र सिंह (रशू भइया) सुनीत सिंह, विनय कुमार सिंह, दिनेंद्र सिंह अजय सिंह, कमल सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे#

No comments