Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- जिला पंचायत द्वारा ग्राम अरवा गजाधरपुर में घटिया ईंटों से खड़ंजा बनाए जाने का विरोध#


#हरदोई:- टड़ियावां- जिला पंचायत द्वारा ग्राम अरवा गजाधरपुर में घटिया ईंटों से खड़ंजा बनाए जाने का विरोध#

#हरदोई: टड़ियावां- जिला पंचायत द्वारा ब्लॉक हरियावा के ग्राम अरवा गजाधरपुर में संतराम के मकान से कुर्साही गोमती घाट तक 9.50 मीटर खड़ंजा सड़क का निर्माण लाखों धनराशि से कराया जा रहा है। यह मार्ग पौराणिक कुर्साही गोमती घाट स्थिति मंदिरों तक जाता है, जहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक, दशहरा, महंगी मेला एवं अमावस्या, पूर्णमासी स्नान करने एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान हजारों श्रद्धालु आते हैं#

#ग्राम प्रधान पति अमित कुमार ने बताया कि यह मार्ग कच्चा होने के कारण श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को आने जाने में बरसात के समय काफी परेशानी हो रही थी। प्रधान द्वारा जिला पंचायत से पूर्व में खड़ंजा निर्माण की मांग की गई थी। खड़ंजा निर्माण कार्य शुरू हुआ तो घटिया और पीला ईंटों के प्रयोग किया जा रहा है। बताया केवल खानापूर्ति की जा रही है ईंटों के बीच दूरी अधिक है आने वाली बरसात में खड़ंजा यथास्थिति नहीं रहेगा। निर्धारित मानक के अनुसार कार्य न होने पर गांव वालों ने नाराजगी जताई#

#प्रधान पति ने इस संदर्भ में जिला पंचायत जेई सुनील कुमार वर्मा को सूचना दी है।जेई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधान की बात का संज्ञान लेते हुए अच्छी ईंट भेजी गई है। वहीं प्रधान ने बताया कि 600 मीटर खड़ंजे में मना करने के बावजूद पीला ईंटों लगाई गई है उसके उखाड़कर मानक अनुसार ईंट लगाई जाए नहीं तो जिलाधिकारी को शिकायत को मौके की फोटो एवं प्राथना पत्र देने को विवश होंगे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में आवश्यक सुधार कराने की मांग की है#

No comments