#हरदोई:- पाली- पाली थाने में हुआ समाधान दिवस का आयोजन#
#हरदोई:- पाली- पाली थाने में हुआ समाधान दिवस का आयोजन#
#हरदोई: पाली- शनिवार को पाली थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपनिरीक्षक जय नारायण मिश्रा ने की। उन्होंने समाधान दिवस में आये हुए सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उन्हें ससमय निस्तारण का आश्वासन दिया। थाना समाधान दिवस में कुल 14 शिकायतें मिली। सभी शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं जिनमें से मात्र 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागीय कर्मचारियों को शिकायती पत्रों को सौंप दिया गया। उपनिरीक्षक जय नारायण मिश्रा ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये सभी शिकायतों को समय के अंदर ही गुण-दोष के आधार पर मौके पर जाकर जाँच करके निस्तारित किया जाये। राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर जाँच कर निस्तारित किये जाएं साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को पारदर्शी न्याय दिलाना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ कहीं भी शान्ति भंग की आशंका हो, वहां दोनों पक्ष के लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाये। इस मौके पर महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह, महिला कांस्टेबल कीर्ति चौहान ,कानूनगो, लेखपाल सहित फरियादी मौजूद रहे#
No comments