#हरदोई:- बेनीगंज- टैक्टर ट्रॉली पलटने से महिला की दर्दनाक मौत#
#हरदोई:- बेनीगंज- टैक्टर ट्रॉली पलटने से महिला की दर्दनाक मौत#
#हरदोई: बेनीगंज- कोतवाली क्षेत्र के बघौली सड़क मार्ग पर भुड़रिया गांव के समीप अर्मी गांव निवासी एक महिला पर गिट्टी भरा टैक्टर ट्रॉली पलट जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त टैक्टर ट्रॉली अटरा गांव निवासी एक मौरंग सीमेंट व्यवसाई का है जहां से वो मौरंग सीमेंट लोड कर बघौली की ओर जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होने से सड़क किनारे पलट गया, जिससे अर्मी निवासी 55 वर्षीय शिव रानी पत्नी जय चंद्र अपने पुत्र देश राज के साथ बाइक से बरौली स्थित बैंक से रूपये निकालकर वापस अपने गांव जा रही थी#
#मौजूद लोगों ने बताया कि, मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है#
No comments