#हरदोई:- शाहाबाद- चोरी की बैटरी और लैपटॉप के साथ एक चोर गिरफ्तार, आरोपी एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में#
#हरदोई:- शाहाबाद- चोरी की बैटरी और लैपटॉप के साथ एक चोर गिरफ्तार, आरोपी एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्ता जमाल खां और आवास विकास कालोनी से रविवार को हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने चोरी के लैपटॉप और बैटरी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दूसरे आरोपी बलाअपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया है।पुलिस ने गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया है।बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।प्राप्त विवरण में 8 मार्च को राहुल कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला खत्ता जमाल खां द्वारा थाना शाहाबाद पर तहरीर दी गई कि विनीत कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी बाजार शम्भा व एक बाल अपचारी द्वारा उसकी कस्बे में स्थित दुकान से बैटरी चोरी की गयी। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर की थी। उपनिरीक्षक रोहित कुमार, अंकुर कुमार,आरक्षी मोनू टंडेवाल द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित विनीत कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी बाजार शम्भा को चोरी किये गये सामान सहित गिरफ्तार किया गया तथा एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी व बालअपचारी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा उपरोक्त चोरी के अतिरिक्त रविवार को आवास विकास कालोनी के एक मकान से लेपटॉप चोरी किया गया था।पुलिस ने लैपटॉप और बैटरी को बरामद कर गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया तथा बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है#
No comments