#हरदोई:- जनपद स्तरीय हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन#
#हरदोई:- जनपद स्तरीय हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन#
#हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से 10 मार्च को वैभव लॉन हरदोई में जनपद स्तरीय हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हरदोई उमेश चंद्र के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ क़िया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रभारी दिलीप शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए आये हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। नोडल एसआरजी आशीष मिश्र ने बताया कि कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बालवाटिका के बच्चे विद्यालय के कक्षा 1 के बच्चों के साथ नोडल शिक्षक की सहायता से गतिविधियो के माध्यम से सीख रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को करायी जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो परिवर्तन किये गए वह वास्तव में सराहनीय है। निपुण भारत मिशन के तहत हमारा जनपद व प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचारों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर को शॉल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र एवं 2-2 निपुण बच्चों को शील्ड, स्टेशनरी व 500 नकद रुपये के साथ सम्मानित किया गया। विकास खण्ड टड़ियावां के नोडल शिक्षक संकुल अनुज कुमार सिंह, नोडल शिक्षक अतुल कुमार सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर संजू वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा देवी, प्राथमिक विद्यालय परसनी की छात्रा पूर्णिमा एवं प्राथमिक विद्यालय बरियापुरवा के छात्र मो. आतिफ़ को सम्मानित होने का अवसर मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल एसआरजी आशीष मिश्र ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक मनीष मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसआरजी आशीष मिश्र के साथ शशांक मिश्र, एमआईएस इंचार्ज शैलेन्द्र झा, एआरपी अभिषेक मिश्र, अभय सिंह, सचिन मिश्र, रजनीश देवल, शैलेन्द्र कुमार, वैभव सिंह, मयंक सिंह, हरिहर नारायण शुक्ला व आदित्य कुमार का विशेष योगदान रहा#
No comments