Breaking News

#हरदोई:- चोरी के डीजल के साथ चार डीजल चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार और चोरी का डीजल बरामद#


#हरदोई:- चोरी के डीजल के साथ चार डीजल चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार और चोरी का डीजल बरामद#

#हरदोई: जनपद में ढाबों और सड़क के किनारे खड़े ट्रकों और बसों से आए दिन हो रहीं डीजल चोरी होने की घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की कछौना पुलिस ने डीजल चोरी में लिप्त चार आरोपियों को चोरी के डीजल और घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।प्राप्त विवरण में 9 मार्च को मो0 सलमान पुत्र हजारी निवासी ग्राम गोगावां उमराव थाना संडीला द्वारा कछौना थाने पर तहरीर दी गई कि थाना क्षेत्र रैंसो में एक भट्टे के पास डम्फर खराब होने के उपरांत वह मिस्त्री को लेने संडीला गये थे कि तभी अज्ञात चोरों द्वारा उसके डम्फर से 150 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। इस संबंध में उसकी तहरीर पर थाना कछौना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध डीजल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा डीजल चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु कई टीमों को गठित कर लगाया गया। इसी क्रम में थाना कछौना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, एसएसआई संजीव शाक्य, एसआई नरेंद्र कुमार, आरक्षी तूफान,अरविंद और अनुराग द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए राहुल गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता उर्फ मुकेश निवासी मोहल्ला बाजार शम्मा, थाना शाहाबाद, रामजी पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मगयीवां थाना शाहाबाद, सुशील कुमार पुत्र जदुनाथ निवासी ग्राम मियापुर थाना बेहटा गोकुल, नीरज मिश्रा पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम हुसेपुर थाना शाहबाद को 225 लीटर डीजल व एक होण्डा सिटी कार (घटना में प्रयुक्त) सहित गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ डीजल चोर गैंग कार में केन व पाइप रखकर रात में सडकों के किनारे पैट्रोल पंप, ढाबों के पास खड़े ट्रकों की रेकी कर ट्रकों के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर पाइप से डीजल निकाल लेते थे तथा डीजल को सुशील कुमार पुत्र जदुनाथ को कम मूल्य पर बेच देते थे।गिरफ्तार आरोपियों द्वारा थाना कछौना से संबंधित डीजल चोरी के अतिरिक्त 8 जुलाई 24 को थाना अतरौली क्षेत्रांतर्गत एक पैट्रोल पंप परिसर में खडे ट्रक से डीजल चोरी किया गया था। जिसके संबंध में थाना अतरौली पर मुकदमा पंजीकृत है।4 मार्च को कोतवाली शहर स्थित होंडा शोरुम के सामने खडे एक ट्रक से करीब 180 लीटर डीजल चोरी किया गया था। जिसके संबंध में कोतवाली शहर में डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज है।पुलिस ने गिरफ्तार डीजल चोरों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है#

No comments