#हरदोई:- नुमाइश मेले की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा#
#हरदोई:- नुमाइश मेले की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा#
#हरदोई: नुमाइश मेला शुरू कई वर्षों पुराना मेले में हर दिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं। मेले में लगे झूलों का आनंद लेने में लोग पीछे नहीं है, लेकिन मेले में चल रहे झूलों में से एक भी झूले का फिटनेस सर्टिफिकेट ही नहीं है। और 2 की जगह पर ट्राली में 4 से 6 सवारियां बैठ रहे हैं ऐसे में हजारों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। खास बात यह है जिला प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है#
#नियमानुसार किसी भी स्थान पर लगने वाले मेले के लिए महत्वपूर्ण होता है कि आयोजक मेले में लगने वाले सभी झूलों का फिटनेस कराएं। नियमानुसार आयोजक को झूलों का फिटनेस कराने के लिए बिजली कंपनी को आवेदन देती है। इसके बाद बिजली कंपनी से इंजीनियर एक-एक झूले की जांच करके फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करता है, लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे मेले में आज तक झूलों का फिटनेस नहीं कराया। खास बात यह है जिम्मेदारों को यह तक भी नहीं पता है कि फिटनेस किससे कराया जाता है#
#बीमा भी नहीं कराया#
#झूलों के संचालन के लिए आयोजक को शासन के एक और नियम का पालन करना होता है जिसमें मेले की अवधि में सभी झूलों में बैठने वाले प्रत्येक व्यक्ति का बीमा कराया जाता है। इस की प्रिमियम की राशि झूले के संचालक को जमा करना होती है, लेकिन मेले में आज तक बीमा नहीं कराया गया। छोटे-बड़े झूले के संचालकों से चर्चा की तो किसी के पास भी फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था। संचालकों ने बताया अन्य स्थानों पर लगने वाले मेले में झूला लगाने के पहले फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा होता है, लेकिन यहां पर आज तक कभी न तो फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाया गया और न ही कभी बीमा कराया#
#इसकी जानकारी नहीं है कि मेले में जो झूले लगते हैं उनका फिटनेस कराना होता है। आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि मेले में लगने वाले सभी झूलों का फिटनेस और उसमें बैठने वाले प्रत्येक व्यक्ति का बीमा भी हो#
#ऐसे होता है भौतिक सत्यापन#
#विशेषज्ञों द्वारा झूले के कलपुर्जों की जांच पड़ताल करना#
#झूले की पालकी में वजन रखकर चलवाना#
#बिजली के तारों पर प्लास्टिक के पाइप चढ़ाना#
#बिजली के तारों में कट न होना, एमसीबी लगवाना, प्रोपर बोर्ड लगवाना#
#झूले सटे नहीं होना चाहिए, इनके बीच पर्याप्त गैप होना आवश्यक#
#मेला में संचालित दुकान व झूलों का फायर व दुर्घटना बीमा आवश्यक#
#आगजनी से बचने के फायर इक्युपमेंट रखना आवश्यक#
#मेडिकल फर्स्ट एड बाक्स रखना अनिवार्य#
#उपरोक्त व्यवस्था पूरी होने के बाद झूला संचालन के लिए सर्टिफिकेट जारी करना#
No comments