Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- दर्दनाक हादसा- खेलते- खेलते तालाब में गिरा मासूम, बाहर निकालने में हो गई देर, बच्चे की मौत से घर में मचा कोहराम#


#हरदोई:- पिहानी- दर्दनाक हादसा- खेलते- खेलते तालाब में गिरा मासूम, बाहर निकालने में हो गई देर, बच्चे की मौत से घर में मचा कोहराम#

#तालाब में डूबकर सात साल के मासूम बेटे की मौत से रो-रोकर बेसुध हुई मां#

#हरदोई: पिहानी- सात साल के मासूम बच्चा का शव  तालाब मे तैरता हुआ शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा।  बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था। शव की शिनाख्त ‌कोतवाली पिहानी के कायमपुर गौरिया निवासी जानती के बेटे के रूप में की गई है। जानती का बेटा कल शुक्रवार शाम से खेलते समय गायब हो गया था।‌  ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बच्चे के खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत हो गई#

#मृतक के पिता जनाती  ने बताया कि सात वर्षीय बेटा  घर के बाहर खेल रहा था। बताया कि  खेलते-खेलते घर 200 मी स्थित तालाब के पास पहुंच गया। उसी दौरान खेलते समय मासूम तालाब में डूब गया। बच्चे का शव मिलते ही परिजन बिलख उठे। परिजनों के अनुसार बच्चा पैर फिसलने से तालाब में गिर गया और गहरा पानी होने के कारण डूब गया#

No comments