Breaking News

#हरदोई:- रमजान अजान की गूंजी सदा, रोजा खोलकर मांग रहे सलामती की दुआ; मस्जिदों में हो रही तरावीह की नमाज#



#हरदोई:- रमजान अजान की गूंजी सदा, रोजा खोलकर मांग रहे सलामती की दुआ; मस्जिदों में हो रही तरावीह की नमाज#

#रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज तरावीह में मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़-चढ़ के ले रहे हैं हिस्सा#

#हरदोई: मस्जिदों से जैसे ही मगरिब की अजान की सदा गूंजती है , वैसे ही रोजेदार खजूर से रोजा खोल रहे है। मस्जिदों में मगरिब की नमाज अदा की और रब से मुल्क में अमन, मिल्लत, कौम की तरक्की की दुआएं मांगी जा रही है। मस्जिदों और इबादतगाहों में भी इफ्तार के दस्तरखान सजे है। वहीं, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रात तक चहल-पहल रहती है। उधर, इशां की नमाज के बाद तरावीह की नमाज में मस्जिदों के सफ भरे रहे है#

#रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज तरावीह मे लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें इमामों ने देश की तरक्की, अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। साथ ही परिवार और शुभचिंतकों के लिए सेहत, उन्नति और गुनाहों की माफी की कामना की। नमाज के बाद मौलानाओं ने इबादतगारों से रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करने की बात कही। अभी अन्य मस्जिदों व मदरसों आदि जगह एक, सवा, दो और तीन पारे की तरावीह जारी है। पहले दौर में लगभग 60 फीसदी लोगों ने तरावीह की नमाज अदा कर ली। पहले दौर की तरावीह में खासकर दुकानदारों ने शिरकत की। रमजान की शुरूआत में शाम आठ बजे दुकानें बंद हो जाने से सन्नाटा पसरा रहता है । तरावीह मुकम्मल होने के बाद इमामों को कपड़े व रूपये आदि देकर इज्जत अफ्जाई की गई। भोर में लोगों ने उठकर सहरी की और रोजे की नियत करते हुए दिन भर रोजा रख रहे। पूरा दिन खुदा की इबादत में गुजारा#

#उधर, घरों में महिलाएं दोपहर से ही इफ्तार की तैयारी में लग जाती है। तरह-तरह के पकौड़े, शरबत, चना, छोला समेत कई व्यंजन इफ्तार के समय दस्तरख्वान पर सजे रहते है#

#अजुआ खजूर सबसे महंगा#

#माह-ए-रमजान से सेहरी और इफ्तारी की तमाम सामग्रियां बाजार में बिकने लगी हैं। इराकी खजूर सस्ता होने से बाजार में इसकी मांग अधिक है। जबकि सऊदी अरब का अजुआ खजूर सबसे महंगा है। कलमी, अंबर, ईरानी, शुकई खजूर आदि की बिक्री खूब हो रही है#

#खजूर 120 से 1200 रुपये किलो तक बिक रहा है। हालांकि, इस बार सभी खजूर में 15 से 150 रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हुई है। रमजान शुरू होते ही लोग रोजेदार इत्र, सेवई, ड्राईफ्रूट्स और खजूर की खरीदारी करते हैं। हर रोजेदार खजूर व पानी से रोजा खोलते हैं इसलिए रोजा इफ्तारी में इसे शामिल किया जाता है#

#बाजार में भी विदेशी खजूर की भरमार है। इराकी खजूर की कीमत 120 रुपये किलो है। सामान्य तौर पर इसकी मांग ज्यादा है। हालांकि किमामी, ईरानी, धमाल, नगाल की बिक्री भी हो रही है। ये सारे खजूर 140-300 रुपये किलो तक में मिल रहे है#

#बस स्टैंड पर आने के फल व्यापारी मुन्नाने बताया कि खजूरों के दामों में काफी तेजी आई है। इराकी खजूर भी 15 रुपये महंगे हुए हैं जबकि बाकी की कीमत तो 150 रुपये तक बढ़ गई है#

No comments