Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- अश्लील व भड़काऊ गाना न बजाएं डीजे संचालक#


#हरदोई:- पिहानी- अश्लील व भड़काऊ गाना न बजाएं डीजे संचालक#

#हरदोई: पिहानी- कोतवाली परिसर में शुक्रवार को एसएचओ ने डीजे संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस ने सभी को सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया। कहा कि अश्लील और धार्मिक भड़काऊ गाने न बजाएं। बिना परमिशन कहीं भी डीजे बजाने पर एसएचओ ने मनाही की है#

#एसएचओ विद्यासागर ने डीजे संचालकों से कहा कि स्वीकृत डेसिबल से अधिक ध्वनि पर गाने न बजाएं। जिससे ध्वनि प्रदूषण न फैले। पुलिस अधीक्षक का निर्देश है अवहेलना करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस निर्देश के बाद से डीजे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।करीब दो दर्जन डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने रात 10 बजे के बाद डीजे न बजाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। शादी समारोह, जुलूस व अन्य आयोजनों में तेज ध्वनि में डीजे बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी परेशानी हो रही है। इस समस्या को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। डीजे संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। जिसमें कहा है कि आगामी ईद-उल-फितर और होली आदि त्योहारों व बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार किसी भी समारोह या जुलूस के दौरान रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाया जाएगा। यह निर्देश गेस्ट हाउस और मैरिज हॉल संचालकों पर भी लागू होगा। किसी भी परिसर के अंदर, बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करते मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण को लेकर प्रशासन सख्त रहेगा और नियमों का पालन कराने के लिए सतर्कता बरती जाएगी#

No comments