#हरदोई:- लापता मासूम को पुलिस ने एक घंटे में खोज निकाला, कोतवाल विद्यासागर पाल की सक्रियता के चलते 1 घंटे के अंदर बच्चे को पुलिस ने किया बरामद#
#हरदोई:- लापता मासूम को पुलिस ने एक घंटे में खोज निकाला, कोतवाल विद्यासागर पाल की सक्रियता के चलते 1 घंटे के अंदर बच्चे को पुलिस ने किया बरामद#
#हरदोई: कोतवाली पिहाऊपुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से बिना बताए गए पांच वर्षीय बच्चे को मात्र एक घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों पिहानी पुलिस का धन्यवाद किया है#
#कोतवाल विद्यासागर पालने बताया कि आज बुधवार को सोनम पुत्री इसराइल उम्र 5 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गयी है और अभी तक नहीं लौटीहै। सभी रिश्तेदारों व संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला। इस संबंध में कोतवाली में सूचना दी गई#
#घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल विद्यासागर पाल ने कोतवाली पुलिस को बच्चे को अतिशीघ्र खोजने के निर्देश दिए। कोतवाल विद्यासागर पाल के निर्देश में कस्बा इंचार्ज अनेक पाल सिंह ने बच्चे की तलाश के लिए उसकी फोटो को लेकर आसपास के ग्राम/मोहल्लों में ले जाकर पूछताछ की। बस स्टैंड, ढाबों और बाजार में भी तलाश की गई और आसपास के अन्य छात्रों में भी पुलिस को इसकी इत्तला दी गई। बच्चे के फोटो को विभिन्न व्हाटस एप ग्रुप में प्रसारित किया गया। इन सभी प्रयासों के बाद मात्र 1 घंटे में सराफा मार्केट कटरा बाजार से इस बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया#
No comments