Breaking News

#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश- बेबस मासूम, हैरान परिजन, अफसर भी बन रहे अंजान, नहीं करते कार्रवाई#

#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश- बेबस मासूम, हैरान परिजन, अफसर भी बन रहे अंजान, नहीं करते कार्रवाई#

#नियमों को रौंदते स्कूल शिक्षा माफियाओं के आगे बेबस सरकार#

#उत्तर प्रदेश: में भले ही सरकार माफियाराज खत्म करने के दावे कर रही हो पर सत्ता के संरक्षण में यहाँ माफियाराज हर वक्त हावी रहता हैँ, कभी वन तो कभी खनन और अब शिक्षा माफियाओं से जनता त्रस्त है। इनकी जड़ें इतनी गहरी हैं कि उनके आगे प्रशासन भी घुटने टेकता है। वक्त है मासूमों के स्कूलों में दाखिले का तो नए शिक्षा सत्र में निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी से मासूम बेबस और परिजन लाचार नजर आने लगे हैं। निजी स्कूलों में शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, यूनिफार्म, किताबें, बसों का संचालन सब कुछ मनमाने तरीके सेअभिभावकों पर थोपा जा रहा है, फिर भी निरंकुश शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसना प्रशासन और परिवहन अफसरों के बूते के बाहर हो गया है#

#शिक्षा माफिया स्कूल संचालन में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके बाद भी शिक्षा विभाग, प्रशासन, परिवहन और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। कभी कार्रवाई करने का प्रयास किया गया तो कार्रवाई होने तक अफसर के हाथ-पांव ढीले पड़ जाते हैं और पूरी कार्रवाई महज औपचारिक बनकर रह जाती है। अपने राजनीतिक रसूख के बलबूते अधिकतर निजी स्कूल संचालक सत्ता के संरक्षण में पल रहे हैं, इसका फायदा वह स्कूल संचालन में उठाते हैं, जिसका खामियाजा नौनिहालों और उनके परिजनों को जेब ढीली कर भुगतना पड़ता है#

#सीजन में एक बार ही खुलती दुकान, वहीं मिलता सामान#

#निजी स्कूलों की अपनी दुकानें होती हैं, जहां किताब, कॉपी, यूनिफार्म, जूते, मोजे, बेल्ट सब कुछ मिलता है, वह भी बाजार भाव से करीब तीन गुना महंगा। हर वर्ष शिकायत होती है, लेकिन लाचार अफसर कार्रवाई नहीं कर पाते हैं।स्कूल बसों में नियमों का पालन नहीं होता है। लेकिन परिवहन विभाग के अफसर कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। कई स्कूलों में खेल मैदान नहीं हैं, बच्चों के बैठने को कक्षाएं तक बेहतर नहीं हैं, स्कूल एक्टिविटी के नाम पर हजारों रुपए फीस वसूलने के बाद भी कोई एक्टिविटी नहीं होती है, लेकिन पढ़ने वाले मासूम बेबस और परिजन हैरान रहते हैं कि शिकायत के बाद भी ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है। प्रशासन सहित सभी आला अफसर ऐसे शिक्षण संस्थानों पर नकेल कसने की जगह उनमें पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराते हैं। राजनीतिक रसूख के बलबूते पर शिक्षा माफियाओं ने अपनी जड़ें इतनी गहरी जमा ली हैं कि शासन व प्रशासन का कोई भी अफसर उन्हें हिला पाने का दम भी नहीं रखता है। इससे निजी स्कूल महज कमाई का जरिया बनकर रह गए हैं#

#सत्ता के संरक्षण में होती लूट#

#पढ़ाई के नाम पर फीस वसूली के लिए मासूमों को स्कूल में तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। अब तक ऐसे कई मामलों का खुलासा हुआ, लेकिन हर बार जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर, पुलिस अफसर लाचार साबित हुए। क्योंकि इस लूट की छूट शिक्षा माफियाओं को सत्ता के संरक्षण से मिलती है। इससे शिक्षा माफिया के हौसले बढ़ते गए। मौजूदा में निजी स्कूल नियमों को ठेंगा दिखाकर संचालित हो रहे हैं, लेकिन किसी भी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। अभिभावक जब ज्यादा हल्ला करते हैं तो महज दिखावे के नोटिस और चेतावनी पत्र जारी होते हैं, जो रद्दी साबित होते हैं#

_______________________________

#हरदोई:- आरपीके पब्लिक स्कूल के झूंठ का हुआ पर्दाफाश, एफआईआर के आदेश#

#हरदोई: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई द्वारा कक्षा 6 से 12 तक की अवैध कक्षाओं के संचालन को तत्काल बंद करने के दिए आदेश।आदेशों के उल्लंघन करने पर कक्षा 1 से 5 तक की अस्थाई मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही शुरू करने तथा प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ FIR के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को दिए#

#हरदोई: विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सवायजपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा आयोजित “सक्रिय सदस्य सम्मेलन” में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  जिला अध्यक्ष अजीत सिंह   के साथ प्रतिभाग कर सभी सक्रिय सदस्यों को सम्बोधित कर उनका सम्मान किया#

#आज के कार्यक्रम में पधारें सभी कर्मठ देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने  प्रधानमंत्री मंत्री  जी के 'विकसित भारत' संकल्प को पूर्ण करने का संकल्प दोहराया#

#इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशोर गुप्ता गुड्डू जी, रामबहादुर सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री जी,आजाद सिंह भदौरिया जी, जिला महामंत्री महिला मोर्चा स्वेता अग्निहोत्री जी रचना मिश्रा जी, सहित समस्त मण्डल अध्यक्ष गण एवं सम्मानित पार्टी पदाधिकारी गण उपस्थित रहें#

________________________________

#हरदोई:- बच्चों को तालाब/पोखर/नदी में स्नान करने से रोकेंः-जिलाधिकारी#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि तालाब/पोखर/नदी में डूबने के कारण हुई जनहानि के प्रकरण संज्ञान में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में अभिभावक अपने बच्चों को तालाब/पोखर/नदी में स्नान करने से रोकें। यदि बच्चें जल के समीप हैं, तो अभिभावक अपनी देख-रेख में रखें। जिससे होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। उन्होनें जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि जर्जर/टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें। यह भी देखें की संचालन के दौरान नाव साफ और सूखी हो। छोटे बच्चों को अकेले नाव पर यात्रा न करने दें। नाव में यात्रा करते समय यह भी देख ले कि नाव की भर क्षमता कितना है और नाव पर लाइफ जैकेट है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों का सेवन कर नदी/तालाब/पोखर में प्रवेश न करें। जल में बने सुरक्षात्मक चिन्ह के आगे जाने का प्रयास न करें। घाट पर उपस्थित सुरक्षा दल के निर्देशों को सुने व उसका पालन करें। उन्होनें कहा कि पानी में किसी भी प्रकार का खेल न खेले। तैरना न आने पर नदी या अन्य जल स्त्रोत से दूर रहें। अधिक गहरे जल में प्रवेश न करें। एक नाव से दूसरे नाव में कूदकर जाने एवं पानी में सेल्फी लेने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पानी में डूब रहा हो तो सबसे पहले आस-पास के मौजूद लोग उसकी मदद करें, और एम्बुलेंस को बुलायें। यदि व्यक्ति श्वांस नही ले रहा हैं, तो उसकी नब्ज चेक करें और उसे सीपीआर दें। रोगी को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर जाएं। उन्होनें कहा कि पानी में डूब रहा व्यक्ति घबराएं नहीं, शांत रहें, अपने सिर को ऊपर की ओर रखे, बैग व जूते जैसी वजनदार चीजो को हटा दें। पानी को पीछे की ओर धकेलते रहे, ताकि आप स्थिर रह सके। हाथों की सहायता से पानी को ऊपर की ओर उछालते रहे, जिससे लोग देखकर आपकी मदद कर सके#

--------------------------------

#हरदोई:- 11 अप्रैल से होगा खाद्यान्न का वितरणः-जिला पूर्ती अधिकारी#

#हरदोई: जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न, का निःशुल्क वितरण माह अप्रैल, 2025 में 11 से 25 अप्रैल 2025 के मध्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत माह फरवरी व मार्च 2025 के वितरण के पश्चात उचित दर दुकानों स्तर पर उपलब्ध अवशेष बाजरा की मात्रा को सम्मिलित करते हुए जनपद हरदोई के चिन्हित ब्लाकों के अन्त्योदय परिवारों को प्रति कार्ड धारक 14 कि०ग्रा० गेहूँ, 16 कि०ग्रा० चावल एवं 05 कि०ग्रा० बाजरा (उपलब्धतानुसार) का वितरण कराया जायेगा। प्रत्येक दशा में चावल एवं बाजरा को मिलाकर वितरण स्केल की यथावत (21 कि०ग्रा० प्रति कार्ड) रखा जायेगा। बाजरा का वितरण उन कार्डधारकों को प्राथमिकता में कराएंगे, जिनके द्वारा गत माह में खाद्यान्न/बाजरा का वितरण नहीं लिया गया है। बाजरा की मात्रा समाप्त होने पर शेष अन्त्योदय कार्डधाराकों के मध्य प्रति कार्ड 14 कि0ग्रा0 गेहूँ व 21 कि०ग्रा० चावल (कुल 35 कि०ग्रा० खाद्यान्न) का वितरण कराया जायेगा। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुबिधा उपलब्ध रहेगी, खाद्यान्न का निर्बाध रूप से वितरण का कार्य प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2025 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा#

----------------------------------------

#हरदोई:- नगर पालिका- का वर्ष 2025-26 का 2,70,19,850 का लाभ का बजट पारित#

#हरदोई: सुख सागर मिश्र मधुर, अध्यक्ष न०पा०परि०हरदोई की अध्यक्षता में नगर पालिका कार्यालय में बोर्ड की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बजट की बैठक में वर्ष 2025-26 की अनुमानित आय 58,19,20,000 तथा 31 मार्च 2025 अनुमानित बैलेस 5,50,25,350=00 कुल 63,69,45,350=00 की आय तथा 60,99,25,500=00 का व्यय दर्शाया गया तथा वर्ष के अन्त में 2,70,19,850=00 का अवशेष रहेगा, जो लाभ की स्थिति में होगा। इस बजट में प्रत्येक वार्ड में सड़को का निर्माण, चौराहो का विकास कार्य, तथा पार्काे का विकास कराया जायेगा तथा नवीन आय के स्त्रोतो को बढ़ाकर नगर पालिका की आर्थिक स्थित को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा नगर पालिका के कर्मचारियो को उनके वेतन भत्ते, पेशन का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। बजट सर्वसम्मति से स्वीकृत कर अधिशासी अधिकारी व मा० अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। नगर के पालिका की आय बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेगे। यह 2,70,19,850=00 लाभ का बजट है आय व व्यय संतुलित है। चर्चा उपरान्त बजट सर्वसम्मत से पारित किया गया तथा अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया। अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने सभी उपस्थित सभासदगण का नगर के विकास में दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया तथा यह भी कहा गया कि हरदोई नगर के विकास में उनके द्वारा सतत् प्रयास किया जायेगा। आगे भी सभी सभासदगण से सहयोग की अपेक्षा की गयी। अधिशासी अधिकारी श्री रामेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सभासदगण का आभार व्यक्त किया गया एवं उनके द्वारा नगर में संचारी रोग पखवारे में सभी की सहभागिता का अनुरोध किया गया। बैठक में पालिका के डा० पुष्पराज गौतम कर अधीक्षक, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल), अमित गुप्ता अवर अभियन्ता (सिविल) लेखा लिपिक विद्याभूषण आदि उपस्थित रहें#

----------------------------------------

#इटावा:- भरथना में युवक की गोली मारकर हत्या#

#इटावा: घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

रंजिश के चलते जताई जा रही हत्या की आशंका

गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन

 मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी#

________________________

#हमीरपुर: थप्पड़बाज इंस्पेक्टर पर विभागीय जांच के आदेश#

 पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कार्रवाई की

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस

महिला आरोपी को पुलिस से छुड़ाने का कर रही थी प्रयास

आरोपी को महिला द्वारा छुड़ाने पर मारा था थप्पड़

महिला को इंस्पेक्टर ने मारा था थप्पड़#

___________________

#हापुड़: रुपयों के विवाद में ई रिक्शा चालक की हत्या*

औजार से गोदकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट 

बर्फ तोड़ने वाले औजार से किए ताबड़तोड़ वार

 बेतहाशा वारकर 30 वर्षीय युवक की हत्या की

 हत्यारोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस

पिलखुवा कोतवाली के डुहुरी पेट्रोल पंप के पास हत्या#

___________________________

#वाराणसी:-  11 अप्रैल को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा*

एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम 

 करीब 3 घंटे काशी में प्रवास करेंगे पीएम मोदी

3880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे 

 44 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे पीएम राजकीय महाविद्यालय, 100 आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

356 लाइब्रेरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज का लोकार्पण करेंगे पीएम

एयरपोर्ट से रनवे को जोड़ने वाली टनल का शिलान्यास करेंगे

मेंहदीगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

जनसभा में 35 से 50 हजार लोगों के पहुंचे की उम्मीद#

_____________________

#संभल  मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर वसूली का खुलासा#

#अस्पताल में रिपोर्ट बनाने के नाम पर हो रही वसूली

मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर ली गई रिश्वत

रिश्वत का वीडियो पीड़ित युवक ने बनाकर किया वायरल#

#सीएमओ ने कराई जांच में 3 वार्ड बॉय निकले रिश्वतखोर

तीनों वार्ड बॉय के खिलाफ दी गई भ्रष्टाचार की तहरीर

 तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 संभल कोतवाली क्षेत्र के संयुक्त जिला चिकित्सालय का मामला#

__________________

#फर्रुखाबाद:-  टहलने निकली महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग#

#कार सवार बदमाश ने दिनदहाड़े की चेन स्नैचिंग 

 सदर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर वारदात

 स्नैचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

 पुलिस पर महिला की फरियाद ना सुनने का आरोप

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र से थोड़ी दूर पर हुई घटना#

___________________

#दिल्ली RBI ने रेपो रेट में कटौती की#

#रेपो रेट में 0.25% की कटौती#

#कटौती के बाद रेपो रेट अब 6 %, कटौती से घर कार की EMI घट सकती है#

#बैंक के ब्याज दरों में होगी कटौती, टैरिफ वॉर के बीच फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा#

#महंगाई की आशंकाओं के बीच RBI का अहम फैसला#

 #लगातार दूसरी बार RBI ने रेपो रेट में कटौती#

#बिहार में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत#

#09&7MP-राजस्थान समेत 6 राज्यों में हीटवेव, दिल्ली में 15 साल बाद अप्रैल में पारा 40 पार#

_________________

#रात के अँधेरे मे गर्लफ्रेंड से मिलने गए शादीशुदा युवक को पीट कर दी भयावह मौत.. कान मे पेचकस तो प्लास से नाख़ून उखाड़े#

#UP मे फतेहपुर जिले के गाजीपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शादीशुदा युवक बीनू रैदास (27) को प्रेम-प्रसंग में रूह कंपाने वाली मौत दी गई है। पहाड़पुर में शादीशुदा प्रेमी के प्लास से हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। कान में पेचकस घुसेड़ दिया। मरणासन्न हालत में घर से बाहर फेंक दिया। रात भर युवक तड़पता रहा। सुबह अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन को अरेस्ट किया है। युवक रात के समय अपनी प्रेमिका के बुलावे पर मुलाक़ात को आया था... मगर यह मुलाक़ात आखिरी हो गई#

No comments