#हरदोई:- टोडरपुर- ग्रामीणों की सहूलियत के लिये डलवाई गई इंटरलाकिंग#
#हरदोई:- टोडरपुर- ग्रामीणों की सहूलियत के लिये डलवाई गई इंटरलाकिंग#
#हरदोई: टोडरपुर- पेगू सराय मजरा हाथीपुर मे सी सी रोड पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराए जाने संबंधी खबर का संज्ञान लेते हुए ग्राम वासियों की मांग पर ग्रामीणों की सहूलियत के लिये इंटरलॉकिंग का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया, तथाकथित सी सी रोड जो कि लगभग 15 /16वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में बनी थी और काफी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीणों का निकलना दूभर था ।सभी की सहमती पर कराया गया कार्य#
No comments