#हरदोई:- विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक हुई संपन्न#
#हरदोई:- विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक हुई संपन्न#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान विकास खण्ड सुरसा, कछौना, मल्लावां, संडीला व साड़ी की ख़राब रैकिंग पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विकास खण्डो को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का सर्वे समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, बीडीसी, पूर्व प्रधान से मिल कर सूची का सत्यापन भी कराया जाए। विकास खण्ड संडीला, हरियावा, अहिरोरी व सुरसा में लक्ष्य के अनुरूप समूह गठन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कहा कि अच्छा कार्य करने वाले विकास खण्ड को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डिजिटल आजीविका रजिस्टर की प्रगति रिपोर्ट ख़राब होने पर बीडीओ भरखनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायत जहां कोई काम नहीं हुआ उनको चिन्हित किया जाये। वहां पर कार्य कराये जाएं। इस सम्बन्ध में बीडीओ ग्रामवर बैठक कर लें। व्यक्तिगत शौचालय, गोवर्धन योजना, ओडीएफ प्लास में सबसे कम प्रगति पर बीडीओ सांडी को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि सभी आरआरसी केंद्रों की सक्रियता सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments