#हरदोई:- पिहानी- फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट, चार गिरफ्तार, एक घायल#
#हरदोई:- पिहानी- फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट, चार गिरफ्तार, एक घायल#
#हरदोई:- पिहानी- बारात में डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। ल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक बारातियों के डांस में आरोपित शराब के नशे में घुसकर जबरदस्ती डांस कर फरमाइशी गाना लगाने के लिए दबाव बना रहे थे#
#जानकारी के मुताबिक कोतवाली पिहानी के कुल्लही गांव निवासी अभिवरन पुत्र जगनू की बेटी रिचा का विवाह शिवम पुत्र अमरुतला निवासी उदरा सुरसा के साथ विवाह के लिए बारात बुधवार की रात को आई थी। बारातियों का नाश्ता पानी के बाद द्वारचार के लिए बरात जा रही थी। कुल्लही गांव के ही अरुण ,आकाश ,सोनू ,धीरज बारातियों के डांस में जबरदस्ती घुसकर फरमाइसी गाना लगवा कर डांस करने का दबाव बनाने लगे और घुसकर डांस भी करने लगे। इसी बात को लेकर बरातियों में विवाद हो गया। शराब के नशे में अरुण ,आकाश ,सोनू, धीरज बारातियों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में उदरा सुरसा निवासी राहुल घायल हो गए। सूचना पर तत्काल पहुंचे कोतवाल विद्यासागर पाल ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से स्थिति पर नियंत्रण किया। बारात में हुई अव्यवस्था को दुरुस्त किया। इस संबंध में कोतवाल विद्यासागर पाल बताते हैं कि शराब के नशे में उक्त चारों ने बारातियों के साथ मारपीट की। शांति भंग में कार्रवाई की गई है#
No comments