Breaking News

#हरदोई:- संडीला- मिट्टी माफिया पर पुलिस का क्रैकडाउन, दो ट्रैक्टर ट्रॉली एक जेसीबी सीज,दो गिरफ्तार#


#हरदोई:- संडीला- मिट्टी माफिया पर पुलिस का क्रैकडाउन, दो ट्रैक्टर ट्रॉली एक जेसीबी सीज,दो गिरफ्तार#

#हरदोई: संडीला- क्षेत्र में हो रहे अंधाधुंध मिट्टी के खनन पर स्थानीय पुलिस ने छापा मारा और मौके से एक जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज़ करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 16/17 अप्रैल की रात पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बेलई मजरा अटसलिया में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक उदय कुमार ने एस आई पप्पूराम तथा कुंवर सिंह, हेड कॉन्स्टेबिल दिवाकर मिश्रा तथा कॉन्स्टेबिल सुबोध यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजी। अवैध रूप से मिट्टी खनन करा रहे शहाबू पुत्र सरताज निवासी ग्राम गोगावां तथा सलमान पुत्र नफीस निवासी गोगावां को हिरासत में लेने के साथ ट्रैक्टर यूपी 30 डीएन/1458, यूपी 30 एएस/3852 रेन तथा जेसीबी यूपी 30 डीपी/1975 को सीज़ कर दिया। बताते चलें कि क्षेत्र में खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं और अब तक पचासों एकड़ मिट्टी की खुदाई कर चुका है#

No comments