Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- पुलिस ने काटे चालान, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की दी सलाह, चालान के डर से भागने में सफल रहे कई बाइक सवार#


#हरदोई:- बेनीगंज- पुलिस ने काटे चालान, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की दी सलाह, चालान के डर से भागने में सफल रहे कई बाइक सवार#

#हरदोई: बेनीगंज- पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठकर बाइक चलाने पर चालान काटे। इस दौरान अधिकांश बाइक चालक को हेलमेट पहनकर चलने की सलाह भी दी गई। यहां उन्होंने प्रताप नगर और बेनीगंज की तरफ से निकलने वाले बाइक चालक के हेलमेट न पहनने पर चालान काटे। करीब एक घंटे चले चेकिंग अभियान में दर्जनों बाइक के चालान काटकर कई हजार वसूले। यातायात प्रभारी राम लाल सोनकर ने बाइक चालकों से कहा कि वे हेलमेट पहनकर चलें और बाइक पर आगे पीछे नंबर अवश्य डालें। चेकिंग अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़ी पुलिस को दूर से देख जान जोखिम में डाल कर कई बाइक सवार खेतों एवं पगडंडियों पर भागते नजर आए। जिन्हें पुलिस ने इशारों इशारों में रोकने का प्रयास किया, पर वो चालान के डर से भागने में सफल रहे#

No comments