#हरदोई:- शाहाबाद- पंचशील से कायम होगी शांति, आज होगा बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन#
#हरदोई:- शाहाबाद- पंचशील से कायम होगी शांति, आज होगा बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन#
#हरदोई: शाहाबाद- तिराहे पर त्रिरत्न बुद्ध विहार में आयोजित आज मेला एवं आम सभा में दलित समाज में प्रचलित कुरीतियों और अंधविश्वास के खात्मे को समाज के पढ़े लिखे तबके से आगे आने का आह्वान किया जायेगा। आज के कार्यक्रम की चीफ गेस्ट जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती, पीके वर्मा क्षेत्रीय मंत्री, अवध क्षेत्र व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई भगवान बुद्ध का पंचशील सिद्धांत अपनाकर देश और समाज में शांति व विश्व को बुद्ध की शिक्षाएं अपनाकर एक हिंसा रहित माहौल कायम करना करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।मेले व संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन जिला पंचायत सदस्य दीनदयाल वर्मा मंच का संचालन करेंगे। मेले की व्यवस्थाएं शिक्षक ऋषि प्रताप देखेंगे। रात में अंबेडकर नाट्य कला मंच की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश जायेंगे। पूरी रात जारी रहे मेले में खिलौनों की दुकानों पर महिला-पुरुष के अलावा बच्चों की भीड़ लगी रहेगी। ऊंचे झूलों पर सारा दिन और पूरी रात बच्चे मस्त करते रहेंगे। मेले में जिले ही नहीं, गैर जिलोें के भी लोगोें की भीड़ पहुंचेगी। भीड़भाड़ से पिहानी से बुद्ध विहार जाने वाले रास्तों पर जाम सी स्थिति भी बनी रहेगी। हालांकिसुरक्षा को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। कोतवाल विद्यासागर पाल ने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार को मनायें#
No comments