Breaking News

#लखनऊ:- होटल रेनेंशा मे आयोजित कानक्लेव में गुजरात की प्रमुख रियल स्टेट कम्पनी मिरिख इन्फ्राटेक के चेयरमैन#


#लखनऊ:- होटल रेनेंशा मे आयोजित कानक्लेव में गुजरात की प्रमुख रियल स्टेट कम्पनी मिरिख इन्फ्राटेक के चेयरमैन# 

#राजील जांगीर द्वारा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह व पूर्व सदस्य विधान परिषद गुड्डू त्रिपाठी को कम्पनी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया#

_________________________________

#लखनऊ:- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन#

#उत्तर प्रदेश: की राजधानी लखनऊ मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन किया। यह यूनिट यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत तैयार की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी आपने ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत की एक झलक देखी होगी और अगर नहीं देखी तो किसी पाकिस्तानी से पूछ लेना कि ब्रह्मोस मिसाइल का असर क्या होता है#

#हरदोई: सिनेमा रोड पर काशीनाथ ज्वेलर्स के पास खंबे में लगी आग। सूचना मिलते ही पावर कट कर दिया गया। समय पर की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है#

____________________________________

#लखनऊ: सीएम गोरखपुर में 2 जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, नागरिकों को मिलेगी उत्कृष्ट सुविधा, बुजुर्गों को अकेलेपन से मुक्ति, सिविल लाइंस क्षेत्र में बने अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण, सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे#

#लखनऊ: गोरखपुर- के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज सुबह गौसेवा, पूजा अर्चना करेंगे सीएम, आज सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन, अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे सीएम, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का करेंगे लोकार्पण, 11 करोड़ की लागत से बना है अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर#

#2.50 करोड़ की लागत से बना सिटीजन केयर सेंटर#

#लखनऊ: मदर्स डे पर मां की ममता को किया शर्मशार, बेटों ने 70 साल की मां को छोड़ा बेसहारा, बुजुर्ग महिला की आंखों में सिर्फ बेटों का इंतजार, भूखी-प्यासी मां की हालत देख द्रवित हुए राहगीर, स्थानीय की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, बेसहारा मां ने बेटों के नाम दिनेश और राजेश बताए, राहगीरों ने इंसानियत की मिसाल पेशकर की मदद, गोमतीनगर विस्तार इलाके में दिखा मां का दर्द#

#लखनऊ: लड़के का पाक समर्थित नारा लगाने का वीडियो वायरल, आरोपी युवक को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, थाना प्रभारी ने आरोपी वाकिफ को किया है गिरफ्तार, राजधानी के थाना इटौंजा का है पूरा मामला#

#अलीगढ़: दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत , घटना में महिला, बच्ची और एक व्यक्ति गंभीर घायल, घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बरला इलाके के पहाड़ीपुर गांव के निकट की घटना#

#सोनभद्र: अकाशीय बिजली की चपेट में आकर 9 लोग झुलसे, तेज बारिश और गरज देख पेड़ के नीचे छिपे थे लोग, सभी घायलों का इलाज़ सीएचसी घोरावल में जारी, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार गांव का मामला#

#प्रयागराज: सिविल लाइंस में युवक को मारी गई गोली, घायल अवस्था में युवक को अस्पताल भेजा गया, पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी#

#देवरिया: पिकअप वाहन से 14 गो वंशीय पशु पुलिस ने पकडा, मौके से 4 अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद, जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र का मामला#

#औरैया: दबंगों ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर की मारपीट, दबंगों ने महिलाओं, बुजुर्ग और युवाओं को पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल, वायरल वीडिओ का संज्ञान लेकर जांच में जुटी पुलिस, दिबियापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला#

#मुजफ्फरनगर: नहाते वक़्त 2 बच्चे नदी में डूबे, घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण, चांद को सकुशल बाहर निकाला, आमिर डूबा, आमिर को ढूंढने के लिए ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी, पुलिस लापता बच्चे को तलाशनें में जुटे, रतनपुरी क्षेत्र के भनवाड़ा गांव का मामला#

#अलीगढ़: अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक नहर में गिरे, एक की मौत, दूसरा हॉस्पिटल में एडमिट, हादसे में कलाई निवासी बबलू की मौत, सुभाष घायल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जवां थाना इलाके भोजपुर नहर की घटना#

#दिल्ली: BSF ने किया एक्स पर पोस्ट , पोस्ट कर बीएसएफ जवान की शहादत को सलाम किया, दीपक चिम्ंगाखम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम- BSF, ‘सीमा पार से गोलीबारी में गंभीर घायल 11 मई को हुए थे शहीद, उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं- BSF#

#दिल्ली:- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया ट्वीट, मिस्र के एफएम बद्र अब्देलत्ती का फोन आया- जयशंकर, उन्हें हाल के घटनाक्रमों से अवगत कराया- जयशंकर, आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के महत्व पर जोर दिया भारत और मिस्र के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा#

#राजस्थान: राजस्थान पुलिस ने एक्स पर किया पोस्ट , कृपया सभी लोग सतर्क एवं सावधान रहें- पुलिस, ‘आमजन से अपील अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें’, अपने घर, दुकान की लाइट को बंद रखें- पुलिस#

दिल्ली:- भारत-पाकिस्तान के DGMO की बैठक आज, सीजफायर जारी रखने पर बातचीत होगी, 12 बजे होगी दोनों DGMO की बातचीत, सीजफायर के बाद बेहद अहम बैठक#

#दिल्ली: पाकिस्तान के प्रति भारत ने कड़ा रुख इख्तेहार किया, पाक से अब सिर्फ पीओके व आतंकियों को सौंपने की बात, कश्मीर पर मध्यस्थता के प्रस्ताव को किया खारिज, सिंधु जल समझौते समेत पूर्व की घोषणाओं पर भारत अडिग#

No comments