#हरदोई:- नगर पालिका द्वारा स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जयदेव कपूर द्वार हुआ क्षतिग्रस्त, राहगीरों के लिए बना मुसीबत#
#हरदोई:- नगर पालिका द्वारा स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जयदेव कपूर द्वार हुआ क्षतिग्रस्त, राहगीरों के लिए बना मुसीबत#
#हरदोई: नगर पालिका द्वारा स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जयदेव कपूर द्वार हुआ क्षतिग्रस्त, राहगीरों के लिए बना मुसीबत, किसी भी वक्त सड़क पर गिर सकता है गेट, जिम्मेदार बेखबर, पालिकाध्यक्ष के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है गेट। सीतापुर रोड के ओवरब्रिज के पास लगा लोहे का गेट हुआ क्षतिग्रस्त#
#हरदोई:- पिहानी- पुलिस की अव्यवस्थित वाहन चेकिंग से परेशान नागरिकों ने एसपी को दिया पत्र#
#हरदोई: पिहानी कस्बे के जागरूक नागरिकों ने आज हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से मुलाकात कर पिहानी कस्बे में चल रही असंगत एवं अव्यवस्थित पुलिस चेकिंग व्यवस्था के खिलाफ पत्र सौंपा। नागरिकों ने पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों के समर्थक हैं, किंतु हाल के दिनों में पुलिस चेकिंग की प्रक्रिया में तर्कसंगतता और समन्वय की कमी देखने को मिल रही है। ज्ञापन में मुख्य रूप से यह शिकायत की गई कि पुलिस चेकिंग बिना किसी पूर्व सूचना या योजना के तंग गलियों, स्कूलों के सामने और व्यावसायिक इलाकों में की जा रही है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बताया कि अचानक चेकिंग से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और नागरिकों में भय का माहौल बन रहा है#
#डॉ. आदिल अमीन, अक्षय प्रताप सिंह, रत्नेश तिवारी, उस्मान ख़ान और मोहम्मद सलमान सहित कई स्थानीय नागरिक इस ज्ञापन में शामिल रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि चेकिंग स्थलों का चयन सुनियोजित ढंग से किया जाए, नागरिकों को इसकी पूर्व सूचना दी जाए, और अभियान को इस प्रकार चलाया जाए जिससे आम जनता को सहयोग और सुरक्षा का अनुभव हो। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने नागरिकों की बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और विश्वास है, और इस दिशा में संतुलित व्यवस्था लागू की जाएगी। यह कदम पिहानी नगर की सक्रिय और जागरूक नागरिक चेतना को दर्शाता है, जो प्रशासन के साथ संवाद द्वारा समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त कर रही है#
#पालीटेक्निक मे प्रवेश की अन्तिम तिथि 10 मई#
#हरदोई: प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक ने बताया है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय/अनुदानित/निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट http://jeecup.admissions.nic.in पर प्रचलित है, जिसके आवेदन की अन्तिम तिथि 10 मई 2025 तक विस्तारित कर दी गयी है। प्रवेश हेतु परीक्षा 20 मई से 28 मई 2025 के मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। जनपद हरदोई में राजकीय पालीटेक्निक हरदोई, राजकीय पालीटेक्निक (पीपीपी), सण्डीला, हरदोई एवं राजकीय पालीटेक्निक (पीपीपी), गोपामऊ, हरदोई संचालित हैं, जिसमें विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं#
#जान है तो जहान है": ट्रैफिक नियमों को लेकर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों की अनूठी मुहिम#
#हरदोई:- श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के नन्हें छात्र-छात्राएं इन दिनों समाज में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता की एक मिसाल पेश कर रहे हैं। “जान है तो जहान है” जैसे प्रभावी संदेशों के साथ बच्चों ने पोस्टर बनाकर न केवल अपने स्कूल में बल्कि आमजनमानस को भी ट्रैफिक रूल्स के पालन का महत्व समझाने का कार्य किया है। यह प्रयास दर्शाता है कि अगली पीढ़ी सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों को कितनी गहराई से समझ रही है#
#श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में इस माह विशेष ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में ट्रैफिक नियमों की जागरूकता फैलाना रहा। बच्चों ने सुंदर व संदेशप्रद पोस्टरों के जरिए अपील की कि घर से दोपहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट जरूर लगाएं और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें#
#छात्रों ने अपने पोस्टरों में स्पष्ट रूप से लिखा – "जान है तो जहान है" और "हेलमेट है तो जीवन सुरक्षित है।" यह भावुक अपील समाज के हर वर्ग को सोचने पर मजबूर करती है कि सुरक्षा केवल शासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है#
#इस आयोजन में शिक्षिका अर्पिता सिंह और कविता गुप्ता का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य किया। स्कूल की प्रातःकालीन असेंबली में प्रतिदिन बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जाती है। उन्हें यह भी प्रेरित किया जाता है कि वे घर जाकर अपने माता-पिता व अन्य परिजनों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए प्रेरित करें#
#जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी लगातार नागरिकों से दोपहिया वाहन पर हेलमेट व चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में स्कूल के बच्चों की यह पहल प्रशासनिक प्रयासों को एक नई सामाजिक ऊर्जा देती है#
#श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की यह जागरूकता पहल न केवल अनुकरणीय है, बल्कि यह संदेश देती है कि यदि बच्चे भी समाज को दिशा दिखा सकते हैं, तो बड़ों को उनके उदाहरण का पालन करना ही चाहिए। विद्यालय की छात्रा अपूर्व सिंह चंदेल ने ट्रैफिक रूल्स पर एक कविता के माध्यम से सभी बड़ों से हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन पर चलने की जोरदार अपील की है उसकी इस अपील को लोगों की ओर से सराहना मिल रही है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह के अलावा प्रधानाचार्या,लक्ष्मी देवी, भूमिका सिंह, शिक्षिका मंशा बाजपेई के अलावा प्रज्ञा त्रिवेदी, विनीता त्रिवेदी, ऐश्वर्या सिंह ,कोमल यादव ,सोनम शुक्ला,क्षमा सिंह सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं तथा बच्चे मौजूद रहे#
#लखनऊ:- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजा सुहेलदेव की रिवर फ्रंट पर प्रतिमा लगाएंगे-अखिलेश, उनके हाथ में अष्टधातु, सोने की तलवार होगी-अखिलेश, संविधान सवाल पूछने का अधिकार देता है-अखिलेश, सवालों से सरकार घबरा क्यों रही है- अखिलेश, सरकार के लोग ही अपमानित कर रहे है-अखिलेश, इंडिया गठबंधन आगे बढ़ेगा- अखिलेश यादव, हम लोग बीजेपी से बहुत सावधान है- अखिलेश, बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है-अखिलेश, एक अधिकारी अंडर ग्राउंड है- अखिलेश यादव, लोग बेरोजगारी,महंगाई पर सवाल पूछ रहे-अखिलेश, बीजेपी के पास नफरत का रास्ता बचा है-अखिलेश, इस बार पीडीए इनको हवा में उड़ा देगा-अखिलेश, बीजेपी का तेल जनता ने निकाल दिया-अखिलेश#
#लखनऊ:- यूपी में ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशनकार्ड, ट्रांसजेंडर नागरिकों के राशनकार्ड के लिए प्रदेश में अभियान, योगी सरकार ने जिला पूर्ति अधिकारियों को दिए निर्देश, पात्र ट्रांसजेंडर को चिह्नित करने का दिया गया निर्देश#
#लखनऊ:- में AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति जनगणना को लेकर BJP पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अचानक यू टर्न लिया है, ताकि पहलगाम की घटना से ध्यान भटकाया जा सके। बिहार चुनाव में लाभ उठाना इनका मकसद है। उन्होंने SC/ST के साथ हुए कथित अन्याय और सरकारी कंपनियों की बिक्री पर भी सवाल उठाए#
#कानपुर:- देहात-तांत्रिक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, भूत प्रेत का साया बताकर किया तंत्र मंत्र, उपचार के नाम पर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, जिला हमीरपुर की रहने वाली है पीड़ित किशोरी, शिकायत करने पर तांत्रिक ने परिजनों को दी धमकी, पीड़िता,उसके पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के भोगनीपुर का रहने वाला हैं तांत्रिक#
#एटा:- ससुराल आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शराब के साथ नशीला पदार्थ खाने की है आशंका, मृतक के भाई ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरगवां का मामला#
#बलिया:- मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर DM, SP ने किया दौरा, मनिहार इंटर कॉलेज और कन्या प्राथमिक विद्यालय बूथों का निरीक्षण किया, ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को किया चेक#
#संभल:- में फर्जी बीमा कर रकम हड़पने के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। पहले एक ग्रामीण का बीमा कराया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। 50 लाख रुपये से अधिक की बीमा राशि हड़पने की साजिश रची गई थी। एक्सिस बैंक का कर्मचारी पंकज राघव खाताधारक का नॉमिनी था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है#
#रामपुर:- में बिजली और पानी की समस्या से नाराज़ क्षेत्रीय लोगों ने दिल्ली-नैनीताल हाईवे 87 को जाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। काशीराम कॉलोनी के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध जताया। पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर हाईवे का जाम खुलवाया#
#एटा:- के सकीट थाना क्षेत्र के नंदपुर बेलामई गांव में मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग को गोली मार दी गई। दो दिन पूर्व कोल्ड ड्रिंक के रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप नामजद लोगों पर लगा है। घायल बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है#
#अलीगढ़:- में रजिस्ट्रार ऑफिस में फ्रंट ऑफिस खोलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। अधिवक्ता, कातिब, और स्टांप वेंडर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि तहसील मुख्यालय में फ्रंट ऑफिस नहीं खोला जाना चाहिए। विरोध करने वालों का आरोप है कि इससे उनकी कार्यप्रणाली प्रभावित होगी#
#अमरोहा:- के आदमपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पत्नी की मौत का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी भी मौत हो गई। एक ही घर से एक साथ दो अर्थियां निकलीं और दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है#
#रायबरेली:- में नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ सभासद लामबंद हो गए। दर्जनों सभासदों ने शहर स्थित जलकल विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने अध्यक्ष पर काम न कराने का आरोप लगाया और ईओ पर भी गंभीर आरोप लगाए। इस प्रदर्शन में सभासदों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की#
#मुरादाबाद:- के भोजपुर थाना क्षेत्र के लालूवाला मिलक में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। पथराव के दौरान कुछ लोग घायल हो गए। छतों से भी पथराव किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है#
#कानपुर:- में वीआईपी रोड पर अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला। नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज किया है। 30 मई तक शहर के सभी नालों की सफाई की जाएगी। इस अभियान की कमान मेयर ने दलबल के साथ संभाली है, ताकि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाया जा सके#
#मैनपुरी:- के बिछवा थानाक्षेत्र में पीड़िता साधना देवी ने परिवार के लोगों पर घर में घुसकर चोरी का आरोप लगाया है। चोरों ने करीब 11 लाख रुपए का सामान चोरी किया। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है#
#शाहजहांपुर:- में गंगा एक्सप्रेस वे पर वायुसेना ने युद्धाभ्यास किया। इस अभ्यास में टच एंड गो की प्रैक्टिस की गई, जिसमें विमान हवाई पट्टी से उतरकर फिर से उड़ान भरते हैं। यह अभ्यास वायुसेना की युद्ध तैयारियों को मजबूत करने का हिस्सा था#
#लखीमपुर:- बस में दबंगई छेड़खानी मामला, सामने आई पढुआ पुलिस की बड़ी लापरवाही, देहरादून से खीरी आ रही बस में हुई जमकर गुंडई, दबंग युवकों ने किशोरी के बाल पकड़कर खींचे,पीटा, गुरुवार को ही ढखेरवा चौकी गई थी पीड़िता, पुलिस ने पहले नहीं की कार्रवाई, समझौता कराकर घर भेजा , युवकों ने बस के चालक को पीटा, दहशत में आ गए थे यात्री, वायरल हुआ घटना का वीडियो तब हरकत में आई पुलिस, पढुआ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, एक आरोपी हिरासत में#
#उन्नाव:- हिस्ट्रीशीटर अंशू गुप्ता पर ED,इनकम टैक्स का कसेगा शिकंजा, अभिलेखों के माध्यम से जालसाजी कर पासपोर्ट मामले में वांछित, एक सप्ताह में अंशू व उसके 5 गुर्गों पर 5 FIR हो चुकी हैं दर्ज, 5 गुर्गों पर जमीन कब्जाने, रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, एसपी दीपक भूकर ने संपत्ति जांच के लिए ED व IT को लिखा पत्र, एसपी ने अंशू गुप्ता व उसके गुर्गों की संपत्ति जांच के लिए लिखा पत्र, हिस्ट्रीशीटर के पास करीब 700 करोड़ की बेनामी संपत्ति होने का अनुमान, हिस्ट्रीशीटर के 38 करीबियों की SP की 3 सदस्यीय SIT कर रही जांच#
#दिल्ली:- में हुई बारिश के बाद जलभराव पर AAP प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों, गलियों और घरों में पानी भर गया है, जिससे बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार की पोल खुल गई है। सौरभ के अनुसार, राजधानी में 400 जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है#
#आगरा:- के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहे पर दिनदहाड़े लूट का विरोध करने पर ज्वेलर योगेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है#
#मुरादाबाद:- में भूमाफियाओं का बड़ा कारनामा सामने आया है। निर्माणाधीन सरकारी यूनिवर्सिटी के पास जमीनों में खेल किया गया, जिसमें राजस्व विभाग के लोग भी शामिल थे। जिलाधिकारी अनुज कुमार ने मामले पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी#
#मुरादाबाद:- युवती ने लगाया जिम संचालक पर रेप का आरोप, जिम सेंटर पर जिम करने जाती थी युवती, युवती को बेहोश करके उसके साथ किया रेप, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित युवती ने की DIG रेंज से मामले की शिकायत की, DIG के आदेश पर आरोपी जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज, कई धाराओं में आरोपी जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज, छजलैट थाना क्षेत्र के जिम का बताया जा रहा पूरा मामला#
#मेरठ:- पत्नी के प्रेमी ने पति को दी जान से मारने की धमकी, पत्नी, प्रेमी सौरभ जैसी हत्या,ड्रम में भरने की दे रही धमकी, गाजियाबाद के हिस्ट्रीशीटर से है उस्मान की पत्नी का प्रेम-प्रसंग, पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर हत्या की धमकी, हिस्ट्रीशीटर प्रेमी का उस्मान के घर पर था आना-जाना, पत्नी को प्रेमी से मिलने से रोका तो पत्नी के प्रेमी ने दी धमकी, थाने में शिकायत के बाद नहीं हुई सुनवाई, पीड़ित पति ने रोते हुए लगाई SSP से सुरक्षा की गुहार, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा का मामला#
#गोरखपुर:- सिरफिरे युवक की करतूत आई सामने, दो बहनों को घर में जाकर युवक ने मारी गोली, बहनों को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली, सूचना पर पहुंचे SP सिटी अभिनव त्यागी, पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, युवक पूजा से शादी करना चाहता था, पूजा की शादी कही और तय होने से था नाराज, युवक युवतियों के रिश्तेदार बताया जा रहा जा, कैंट क्षेत्र के सिविल लाइंस में स्थित आवास का मामला#
#ललितपुर:- में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक और छात्रा घायल हो गए। सड़क हादसे में बीए की छात्रा की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह हादसा सागर हाइवे पर स्थित घटवार के पास हुआ, जब वे परिवार के साथ बाजार समान लेने जा रहे थे#
#दिल्ली:- नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट से नोटिस जारी, सोनिया गांधी,राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, ED की चार्जशीट पर सोनिया,राहुल को नोटिस, संज्ञान लेने से पहले आरोपियों का पक्ष जानना जरुरी-कोर्ट, राउज एवेन्यू कोर्ट में 8 मई को होगी सुनवाई#
#केरल- PM मोदी ने केरल में विझिंजम पोर्ट का किया उद्घाटन, आज का इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा-पीएम, अदाणी ने इतना बढ़िया पोर्ट केरल में बनाया है-पीएम, वो गुजरात में 30 साल से बंदरगाह पर काम कर रहे-PM, लेकिन गुजरात में ऐसा बंदरगाह नहीं बनाया है-पीएम, उन्हें गुजरात के लोगों का गुस्सा सहने के लिए तैयार#
#आंध्र प्रदेश:- PM मोदी ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती में अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास किया ,CM नायडू ने PM का आभार जताया#
#लखनऊ:- पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने DGP प्रशांत कुमार से भेंट की,DGP ने कहा- आपने अपनी जनरेशन में जीतने का जज्बा सिखाया, आपसे बहुत कुछ सीखा है#
#लखनऊ:- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान - सरकार बनने पर गोमती रिवर फ़्रंट पर महाराज सुहेल देव महाराज की मूर्ति लगवायेंगे#
#शाहजहांपुर:- गंगा एक्सप्रेस वे की आधुनिक हवाई पट्टी पर आज एयर फोर्स के जंगी विमानों ने अपना जलवा दिखाया, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ,मंत्री सुरेश खन्ना आदि मौजूद रहे#
#भारत:- पाक मामला- भारत ने पाक क्रिकेटरों बाबर आज़म, शाहीन अफ़रीदी, इमामुल हक़, हसन अली आदि को इंस्टाग्राम पर बैन किया#
No comments