#हरदोई:- "ओ‘‘ लेवल एवं ‘‘सीसीसी‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करें/ विनीत तिवारी#
#हरदोई:- "ओ‘‘ लेवल एवं ‘‘सीसीसी‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करें/ विनीत तिवारी#
#हरदोई: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने जनपद में संचालित भारत सरकार की अधिकृत संस्थ नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं को अवगत कराया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक/युवतियों को ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं ‘‘सीसीसी‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु विभाग की वेबसाइट backwardvelfareup.gov.in या obccomputeraining.gov.in 13 से 27 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर हार्डकापी 27 मई 2025 को सांय 05 बजे तक उपलब्ध करायें। उन्होने बताया कि ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के अभिलेखों को ऑनलाइन अपलोड करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से 30 मई 2025 तक सत्यापन किया जायेगा और उसके उपरान्त राज्य स्तरीय गठित समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं का प्रशिक्षण 10 जून 2025 तक किया जायेगा तथा अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नम्बर-9076600582 पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं#
No comments