Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- थाना व चौकियों पर फिर से मिलेगा ठंडा पानी, और साथ में मीठे बतासे भी#


#हरदोई:- पिहानी- थाना व चौकियों पर फिर से मिलेगा ठंडा पानी, और साथ में मीठे बतासे भी#

#हरदोई: पिहानी- कोतवाली व कस्बा चौकी से लेकर जहानी खेड़ा चौकी, सहादत नगर पुलिस सहायता केंद्र ,हरिहरपुर पुलिस सहायता केंद्र में फरियादियों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी और बतासे का इंतजाम किया जाएगा। यह आदेश कोतवाल विद्यासागर पल्ली रविवार को भीषण गर्मी को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को दिए हैं।तपती दोपहरी में थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों को ठंडा पानी पिलाया जाएगा और बतासे भी खिलाए जाएंगे। वाटर कूलर में जो ठंडा पानी भरा जाएगा वह भी आरओ का होगा। हालांकि कुछ साल पहले पुलिस विभाग ने यह योजना शुरू की थी, लेकिन एक साल के बाद सभी घड़े गायब हो गए तो बतासे के बारे में भी किसी ने पुलिस से नहीं पूछा। इस बार फिर से यह तैयारी की जा रही है#

#कुछ साल पहले पुलिस विभाग ने थानों पर आने वाले फरियादियों को बैठने का बेहतर इंतजाम किया था तो धूप में गर्मी से निजात दिलाने के लिए मीठे बतासे और पीने को घड़े के पानी का इंतजाम किया था। ताकि फरियादी धूप में चलकर आए तो उसको पानी और बतासे देकर सुकून दिलाया जाएगा। इसके बाद उसकी बात को इत्मीनान से सुना जा सके। पुलिस विभाग की यह योजना शुरू हुई तो थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों ने इसकी सराहना शुरू कर दी। मगर, कुछ समय बाद देखरेख के अभाव में थानों से अधिकांश मिट्टी के घड़े गायब हो गए। इसके साथ ही समय बीता तो किसी ने बतासे खिलाने पर भी ध्यान नहीं दिया। भीषण गर्मी की समस्या को देखते हुए कोतवाल विद्यासागर पाल ने फिर से बतासे और ठंडा पानी का इंतजाम किया जा रहा है। सभी चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियोंको निर्देश दिए हैं कि वह थानों पर मिट्टी के घड़े या वाटर कूलर में आरो का ठंडा पानी और बतासों का इंतजाम कर आने वाले फरियादियों को इसका सेवन कराएं#

_______________________________

#अमेरिका: भारत- पाकिस्तान सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रम्प का बयान, मुझे दोनों देशों के मजबूत, अडिग नेतृत्व पर गर्व है- ट्रम्प, ‘उनके पास समझ है कि ये आक्रमण रोकने का समय है’, ‘ये आक्रमण कई मौतों, विनाश का कारण बन सकता था’, आपकी लीगेसी आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई- ट्रम्प, अमेरिका ने इस ऐतिहासिक निर्णय में मदद पहुंचाई- ट्रम्प, हम वीरतापूर्ण निर्णय में मदद करने में सक्षम थे-डोनाल्ड ट्रम्प , मैं दोनों देशों के साथ व्यापार काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं/ ट्रम्प#

#जम्मू कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के कई जगहों पर SIA की छापेमारी, आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में छापेमारी#

#दिल्ली: पाकिस्तान के कई हमलों को भारत ने किया नाकाम, देर रात से बार्डर पर शांति का माहौल , MEA ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सेना को दी है खुली छूट, सेना को सख्त कदम उठाने की खुली छूट- MEA, पाक के किसी भी हमले का भारत देगा मुंहतोड़ जवाब, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर अलर्ट, हरियाणा के बॉर्डर वाले इलाकों पर भी रेड अलर्ड जारी#

#जम्मू: कश्मीर - आईबी और एलओसी के सभी इलाकों में स्थिति सामान्य, जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में स्थिति सामान्य, सुबह से किसी ड्रोन हमले या गोलीबारी की खबर नहीं#

#लखनऊ:- निवेशकों को आईटी सिटी में जमीन देगा एलडीए, सुलतानपुर रोड पर 1696 एकड़ में बनेगी आईटी सिटी, इन्वेस्ट यूपी के तहत मिलेगी जमीन, साइट ऑफिस का निर्माण शुरू, एलडीए की आईटी सिटी योजना में निवेशकों को जमीन दी जाएगी, सुलतानपुर रोड पर बनने वाली आईटी सिटी का कार्य शुरू#

#लखनऊ: निवेश के नाम पर दो दोस्तों से 77 लाख ठगे, आध्यांत अपार्टमेंट निवासी शिव वर्मा व महेश कुमार से ठगी, आरोपियों ने निवेश पर प्रतिमाह 10% मुनाफे का दिया था झांसा, पीड़ित शिव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया, गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 7 के निवासी हैं पीड़ित#

#लखनऊ:- मदर्स डे पर मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर किया पोस्ट, मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति को बधाई- सीएम योगी, प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री योगी, परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु हैं मां- मुख्यमंत्री, मां संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है- सीएम योगी , ‘मां हमें जीवन देने के साथ ही उसे अर्थमय भी बनाती है’, समस्त मातृशक्ति का वंदन- अभिनंदन/ मुख्यमंत्री योगी#

#लखनऊ: भटगांव भूमि अधिग्रहण घोटाला, तैयार हो रहा आरोपपत्र, निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश को जल्द दी जाएगी चार्जशीट, राजस्व विभाग तैयार कर रहा है विस्तृत आरोपपत्र, अभिषेक से मीडिया में आई खबरों पर जवाब मांगा जाएगा, राजस्व द्वारा तैयार आरोपपत्र का नियुक्त विभाग अध्ययन करेगा, उसके बाद ही अभिषेक प्रकाश को दी जाएगी चार्जशीट#

#गोरखपुर:- CM आज दो दिवसीय दौरे पर आएंगे गोरखपुर, 3 बजे के बाद CM पहुंचेंगे कोतवाली क्षेत्र में, परमहंस योगानंद की जन्मस्थली जाएंगे सीएम, जन्मस्थली पर भव्य स्मृति भवन का शिलान्यास करेंगे, स्मृति भवन का निर्माण 27 करोड़ की लागत से होगा, स्मृति भवन का निर्माण 1450 वर्ग मीटर में किया जाएगा, CM योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे#

#रायबरेली:- एसपी ने सीओ के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, क्राइम कंट्रोल को लेकर किया गया तबादला, लालगंज सीओ अनिल सिंह को भेजा पुलिस लाइन , गिरजाशंकर त्रिपाठी को बनाया लालगंज सीओ, एसपी डॉ यशवीर सिंह ने दी जानकारी#

#रायबरेली:- आधा दर्जन से अधिक दंबगों ने युवक को पीटा, मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, शैडोफैक्स ऑफिस के अदंर जमकर दबंगो ने युवक को पीटा, पीड़ित युवक ने कोतवाली में की लिखित शिकायत, पीड़ित ने अनुभव और गोलू के खिलाफ दी तहरीर, शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला शैडोफैक्स ऑफिस की घटना#

#बलरामपुर:- लोन की धोखाधड़ी करके गबन करने का मामला, मामले में बैंक मैनेजर व उसकी सहयोगी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत स्वीकृत लोन में खेल , ग्रामीण क्षेत्रों में जानबूझकर मैनेजर ने कराया था पोस्टिंग, कम पढ़े-लिखे सीधे-साधे लोगों को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी, 9 लाख का कराया लोन और दिया सिर्फ 99 हजार रुपए , बलरामपुर पुलिस ने बैंक मैनेजर व उसके साथी को किया गिरफ्तार#

#मुरादाबाद: 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से गैंगरेप, घर से दादा-दादी के पास जा रही थी लड़की, रास्ते से तीन युवकों ने किया लड़की को अगवा, नाबालिग को कमरे में बंदकर किया गैंगरेप, बदहवास हालत में लड़की घर पहुंची , पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज, मझोला थाना क्षेत्र के खदाना की घटना#

#संभल:- कोतवाली के सामने महिला को युवक ने महिला संग पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने आई थी पीड़िता, जानकारी होने पर युवक ने अपनी पत्नी संग मारपीट की, बहजोई कोतवाली के सामने का बताया जा रहा मामला#

#गाजियाबाद:- फोन और चेन लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, शातिर लुटेरे पर दिल्ली/NCR में दर्ज हैं कई केस, दिल्ली में एक शख्स से तमंचे के बल पर हुई थी लूट, सड़क पर जाते शख्स से लूट का वीडियो आया था सामने, नसीमुद्दीन मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल, इंदिरापुरम में गिरफ्तारी, लूटी गई बाइक, 48 हजार बरामद#

#हापुड़:- दो महीने पूर्व हुए अंकित हत्याकांड का पर्दाफाश, प्रेमिका ने देवर संग मिलकर हत्याकांड को दिया था अंजाम, खाली प्लॉट में बुलाकर अंकित की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका ओर देवर को गिरफ्तार किया, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी#

#हापुड़: गन्ना समिति में 7 करोड़ रूपये के घोटाले का मामला, शासन ने गन्ना सचिव मनोज को निलंबित किया, लेखाकार भारत कश्यप को भी निलंबित किया गया, घोटाले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हुई, चार सदस्य कमेटी दर्ज करेगी बयान, लेखाकार और सचिव सहित बैंक प्रबंधक ने किया खेल, हापुड़ डीएम के आदेश पर आरोपियों पर FIR दर्ज#

#देहरादून:- जल भराव की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत, नाले की दोबारा से JCB मशीन लगाकर सफाई, डाकपत्थर जीवनगढ रोड पर पुलिस चौकी का मामला#

#देहरादून: पछवादून में हुई झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, जौनसार बावर की लाइफ़ लाइन कालसी चकराता मार्ग प्रभावित, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई , सालों से सिस्टम जजरेट पहाड़ी का कोई स्थाई समाधान नहीं#

No comments