#हरदोई:- सवायजपुर- ट्रैक्टर का पहिया बदल रहे किसान को डीसीएम ने मारी टक्कर/ इलाज को ले जाते वक्त हुई मौत#
#हरदोई:- सवायजपुर- ट्रैक्टर का पहिया बदल रहे किसान को डीसीएम ने मारी टक्कर/ इलाज को ले जाते वक्त हुई मौत#
#हरदोई: सवायजपुर- में वृंदावन चौराहे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने किसान को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज को लखनऊ ले जाते वक्त किसान की मौत हो गई। परिजन शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया#
#जानकारी के अनुसार सवायजपुर थाना क्षेत्र के मझकरिया गांव निवासी केशराम पुत्र डोरीलाल सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे सवायजपुर के वृंदावन चौराहे पर सडक किनारे ट्रैक्टर का पहिया बदल रहा था, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने केशराम को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से उसे सीएचसी सवायजपुर पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया। हरदोई से केशराम को लखनऊ रेफर किया गया, लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में ही केसाराम ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। परिजन केशराम के शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई सतीराम ने लिखित सूचना सवायजपुर थाने में दी और पीएम कराए जाने की मांग की पर आरोप है कि पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची। मंगलवार सुबह सवायजपुर थाने के पुलिसकर्मी मझकरिया गांव पहुंचे और केशराम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की एवं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है#
No comments