#हरदोई:- शाहाबाद- सफाई कार्य में लापरवाही पर की जाएगी सख्त कार्यवाही/ नसरीन बानो#
#हरदोई:- शाहाबाद- सफाई कार्य में लापरवाही पर की जाएगी सख्त कार्यवाही/ नसरीन बानो#
#नगरपालिका बोर्ड की बैठक में 30 लाख का बजट पास#
#हरदोई: शाहाबाद- मंगलवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई#
#बोर्ड बैठक में सड़क निर्माण,नाली निर्माण, प्रकाश,सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा विकास कार्यों के लिए कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए#
#पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल अमृत योजना के तहत पाइप लाइन पड़ने से नगर की सड़कों की खुदाई के कारण सड़के काफी खराब स्थित में पहुंच गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस योजना का कार्य पूरा होने के बाद नगर के सभी मार्गों का बेहतर निर्माण करवाया जाएगा।बैठक में विभिन्न मोहल्लों में खराब पड़े नलों को बोर्ड फंड से रिबोर करवाने का प्रस्ताव भी पास हुआ।पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था का उचित ध्यान रखा जाये इसके लिए वार्ड के सुपरवाइजर सजग रहे और बरसात से पहले नगर के नालो और नालियों की सफाई व्यवस्था समुचित करवाई जाये।अगर सफाई से जुडी कोई शिकायत आती है तो सम्बंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।इस दौरान बर्ष 2025-2026 की आय व व्यय का बजट पास किया गया।जिसमें पालिका की आय 77 करोड़ 82 लाख रुपये तथा व्यय 77 करोड़ 52 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया।इस प्रकार कुल 30 लाख का लाभ का बजट ध्वनि मत से पास हुआ।बोर्ड बैठक मे बिना आपत्ति वाले मानचित्रो को स्वीकृति दी गईं।बोर्ड बैठक में बजट विवरण सुनाते हुए प्रभारी अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार द्वारा सभी बिंदुओं का विस्तृत ब्यौरा दिया गया। इस बैठक मे लक्ष्मी त्रिपाठी, अजहर मसूद, अतुल मिश्रा, रिजवान अली उर्फ़ कल्लू,आदित्य गौतम,रतिराम, सुष्मिता, नैना कुशवाहाअहिवरन, प्रीति, महनूर जवी, पूनम गुप्ता, इमरान खा,इच्छाराम शर्मा आदि सभासद मौजूद रहें।लेखाकार असद खा, राजस्व निरिक्षक अनस खा, जे ई विजय कृष्ण यादव मौजूद रहे#
No comments