Breaking News

#हरदोई:- विकास खण्ड टड़ियावां में आयोजित हुआ निपुण विद्यालय सम्मान समारोह#


#हरदोई:- विकास खण्ड टड़ियावां में आयोजित हुआ निपुण विद्यालय सम्मान समारोह#

#हरदोई: के विकास खण्ड टड़ियावां में 19 मई को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार के दिशा-निर्देशन में निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गत शैक्षिक सत्र 2024-25 में दिसम्बर 2024 व फरवरी 2025 में राज्य परियोजना से प्राप्त सूची के विद्यालयों का डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराया गया जिसमें से प्राप्त परिणाम के आधार पर विकास खण्ड टड़ियावां के आकलित 117 के सापेक्ष 75 विद्यालयों ने निपुण विद्यालय के मानकों को प्राप्त किया। उन्हीं विद्यालयों के इंचार्ज अध्यापकों को ब्लॉक सभागार टड़ियावां में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने सभी निपुण विद्यालयों को बधाई देते हुए कहा कि जिस मेहनत व लगन के साथ आप लोगों ने अपने विद्यालय को आगे बढ़ाया है उसको अब नीचे नहीं गिरने देना है। शिक्षक व पूर्व एआरपी अभिषेक मिश्र के सत्र 2023-24 व 2024-25 में गोद लिये गए विद्यालयों में से सबसे अधिक 15 विद्यालयों ने निपुण विद्यालय के मानकों को प्राप्त किया। इसके लिए शिक्षक अभिषेक मिश्र ने सत्र 2024-25 में अपने एआरपी के कार्यकाल के दौरान निपुण बने विद्यालयों की सफलता की कहानी एवं निपुण रणनीति पर एक पत्रिका निपुण विद्यालय-एक प्रयास भी प्रकाशित की जिसमें उनके गोद लिए सभी 15 निपुण विद्यालयों की सफलता की कहानियों एवं निपुण रणनीति को फ़ोटो व लेख के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षक अभिषेक मिश्र का कार्य सराहनीय है उनके द्वारा प्रकाशित पत्रिका अन्य विद्यालयों के लिए भी एक प्रेरणा का कार्य करेगी व सत्र 2025-26 में अधिक से अधिक विद्यालय निपुण बनाने व निपुण टड़ियावां के सपने को साकार करने में सहायता करेगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ टड़ियावां अध्यक्ष अनन्त राम पाण्डेय, पूर्व एआरपी अभिषेक मिश्र, मंजेश अवस्थी, ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक नितिन श्रीवास्तव, एम.आई.एस. समन्वयक रोचक मिश्र, लेखाकार विकास अग्निहोत्री व रीतेश सिंह सहित सभी विद्यालयों के इंचार्च अध्यापक उपस्थित रहे#

No comments