Breaking News

#हरदोई:- हरियावां- पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को शहीद उद्यान में भावभीनी श्रद्धांजलि#


#हरदोई:- हरियावां- पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को शहीद उद्यान में भावभीनी श्रद्धांजलि#

#हरदोई: सायं 7बजे अटेवा पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय आवाहन पर जिला अध्यक्ष जैनुल खां की अगुवाई में पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को शहीद उद्यान हरदोई में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सैकड़ों शिक्षक कर्म चारियो ने अटल चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा होते हुए सोल्जर बोर्ड चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला प्रांतीय सलाह कार ओ पी कनोजिया ने कहा कि आतंक वाद का अब समूल नष्ट होना चाहिए। बेबी गौतमी ने गीत के माध्यम से मारे गये पर्यटकों के परिवार की व्यथा व्यक्त की#

#इस अवसर पर आशीष कुमार वर्मा, सायुज्य मिश्रा, राजीव कुमार, घनश्याम दास, एकजुट के अध्यक्ष सुधीर कुमार गंगवार, संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक राजबीर सिंह कुसुम लता, सतीश प्रजापति आदि उपस्थित रहे#

_______________________________

#हरदोई:- हरियावां- जरेली के नवनिर्मित शिव मंदिर में होगी शिवलिंग की स्थापना#

#2 मई से शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा, 6 मई को निकलेगी शिव बारात शोभायात्रा व होगी प्राण प्रतिष्ठा#

#हरदोई: हरियावां- के जरेली गांव में मझिया-खटेली मेन रोड़ पर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर बनकर तैयार हो गया। मंदिर का निर्माण प्रताप नारायण द्वारा व सार्वजनिक रूप से कराया गया है। जिसमें श्री प्रताप नारायण शर्मा व आलोक शर्मा ने बताया कि 2 मई को प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सुबह लगभग 10 बजे कलश यात्रा का आयोजन होगा,उसके उपरांत रुद्रमहायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का शुभारंभ होगा#

#कलश यात्रा व शिव बारात शोभायात्रा का भी होगा आयोजन#

#हरदोई: शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के साथ साथ कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंदिर कमेटी के सदस्य कपिल मौर्या ने बताया 2 मई को कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से होकर महोलिया,बगौछा के रास्ते से चलकर गोमती नदी घाट कुल्लहा जाएगी। जहां से पुनः यात्रा मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी। जिसके बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथाव्यास पूज्य पं० अखिलेश मिश्र जी महाराज द्वारा सैकड़ों वेदों-मंत्रों द्वारा कराया जाएगा। जिसके बाद 6 मई को भव्य शिवबारात शोभायात्रा का आयोजन होगा। यह यात्रा क्षेत्र के कई देव स्थानों व मंदिरों को जाएगी। जिसमें मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली, मोटरसाइकिल,व कारों से भारी भीड़ जुटाने की अपील गई है#

No comments