Breaking News

#हरदोई:- पाली- गदरिया पूर्वी में मां-बेटी को फावड़े से हमला कर किया लहुलुहान#

#हरदोई:- पाली- गदरिया पूर्वी में मां-बेटी को फावड़े से हमला कर किया लहुलुहान#

#हरदोई: पाली- थाना क्षेत्र के गदरिया पूर्वी में परिवार के ही आरोपियों ने मां-बेटी को लाठी डंडे और फावड़े से हमला कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब भी जान माल की धमकी दे रहे हैं#

#पाली थाना क्षेत्र के गदरिया पूर्वी गांव निवासी फूलमती कुशवाहा पत्नी राजवीर ने गुरुवार को बताया कि बीती 29 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे उदयवीर पुत्र धनीराम अपनी पत्नी बिटाना और असना पुत्री बलबीर के साथ उसके दरवाजे पर आया और गाली गलौज करते हुए तीनों आरोपियों ने उसपर एवं उसकी पुत्री अलका पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी डंडे और फावड़े से दोनों को मरणासन्न कर दिया। फूलमती ने बताया कि आरोपी अब भी झगड़े पर आमादा हैं और उसे धमकी दे रहे हैं, सभी आरोपी उसके परिवार के ही हैं। वहींपुलिस का कहना है कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है#

#लखनऊ: गंगा एक्सप्रेसवे पर दिखेगी वायुसेना की ताकत#

#राफेल से लेकर जगुआर और मिराज करेंगे लैंडिंग#

#शाहजहांपुर: में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 किमी. लंबी एयर स्ट्रिप पर कल होगा एयर शो#

#पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर इतने आधुनिक एयरक्राफ्ट्स का होगा टेकऑफ और लैंडिंग#

#एयर शो में युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों की तैयारियों का किया जाएगा ट्रायल#

#गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली नाइट लैंडिंग एयर स्ट्रिप भी है ट्रायल के लिए तैयार#

#दिन- रात लैंडिंग वाली यह देश की पहली एक्सप्रेस वे पट्टी#

#सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए#

#दिन के बाद रात में भी होगा लड़ाकू विमानों का शो#

#एयर शो को देखते हुए इंडियन एयरफोर्स ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में लिया#

#शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक फिर होगी एक्सरसाइज#

#राफेल, SU-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29 करेंगे लैंडिंग#

#जगुआर, C-130J, AN-32, MI-17 V5 हेलिकॉप्टर करेंगे अभ्यास#

#उत्तर प्रदेश में चार एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप की सुविधा#

  _________________________________

#1- WAVES का उद्घाटन: पीएम मोदी ने करार दिया सृजनात्मकता का उत्सव; बोले- भारत में और दुनिया के लिए सृजन का सही समय#

#2- मुंबई में WAVE समिट में PM मोदी, बोले- यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां युवा एक आइडिया के जरिए क्रिएटिव वर्ल्ड के साथ जुड़ेगा#

#3- पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं। एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रखी जा रही है। Waves सिर्फ एक संक्षिप्त शब्द नहीं है। ये एक लहर है- संस्कृति की, रचनात्मकता की, यूनिवर्सल कनेक्ट की#

#4- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये 'भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें' का सही समय है। आज जब दुनिया कहानी सुनाने के नए तरीके ढूंढ रही है तब भारत के पास हजारों वर्षों की अपनी कहानियों का खजाना है। और ये खजाना समय से परे है, सोच का दायरा बढ़ाने वाला है और वास्तव में वैश्विक है। ये भारत में ऑरेंज इकोनॉमी का उदय काल है। सामग्री, रचनात्मकता और संस्कृति, ये ऑरेंज इकोनॉमी की तीन धुरी है#

#5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज हस्तियां गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए।पीएम मोदी ने कहा भारत म्यूजिक का हब बन रहा है। इसमें तमाम संभावनाएं हैं। भारत के खाने की तरह भारत का गाना भी दुनियाभर में मशहूर होगा#

#6- नौसेना ने जंगी जहाजों को अलर्ट पर रखा, अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस; गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड तैनात#

#7- 'ऐसी अर्जी से सुरक्षा बलों का मनोबल ना गिराएं, यह सही वक्त नहीं...' पहलगाम से जुड़ी अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार#

#8- बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं, अपनी ही दुनिया में रहते; 'शरबत जिहाद' पर दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार#

#9- 'झुकती है दुनिया...', जाति जनगणना पर क्रेडिट लेने की होड़; दिल्ली से लेकर बिहार तक लगे पोस्टर,कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के बाहर जो पोस्टर लगाए हुए हैं। एएनआई के पोस्ट के मुताबिक, उनपर लिखा है, 'झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए।' इतना ही नहीं आगे लिखा गया है, 'कहा था ना, मोदी जी को जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे#

#10- पहलगाम में हिंदुओं को शहीद का दर्जा दे सरकार, शुभम के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने उठाई मांग#

#11- फाइटर हैं PM मोदी, कश्मीर में लाएंगे शांति; पहलगाम हमले पर बोले सुपरस्टार रजनीकांत#

#12- गुरुवार को 65वें महाराष्ट्र दिवस के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने समावेशी, प्रगतिशील और विकसित महाराष्ट्र बनाने की बात पर जोर दिया। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक पर पुष्पांजलि अर्पित और शहीदों को श्रद्धांजलि दी#

#13- अजमेर के होटल में आग, बच्चे सहित चार जिंदा जले, मां ने मासूम को खिड़की से फेंका, चौथी मंजिल से कूदा युवक, पूरी बिल्डिंग जली#

#14- राजस्थान में अवैध बांग्लादेशियों होगी खोजबीन; सीएम भजनलाल ने दिए आदेश, चलेगा अभियान#

#15- टूरिस्ट ने कचरा फेंका तो 1500 का कटेगा चालान, हिमाचल सरकार के दो नियम लागू, गाड़ी में डस्टबिन नहीं रखने पर 10 हजार का जुर्माना#

#16- नैनीताल में विशेष समुदाय के बुजुर्ग द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद शहर में अचानक सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन और मस्जिदों में भी पथराव किया। पुलिस ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है#

#17- कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता, दूध के दाम बढ़े, वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, आज से हुए 5 बदलाव#

____________________________________

#हरदोई: पाली- पाली में फिलीस्तीन के समर्थन में अराजक तत्वों ने लगाए पोस्टर, मचा हड़कंप#

#हरदोई: पाली- कस्बे में अराजक तत्वों ने गुरुवार को माहौल खराब करने की भरकस कोशिश की, यहां उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर चिपका कर इजरायली सामान का बहिष्कार करने की मांग की। जैसे ही इन पोस्टरों की जानकारी  पुलिस को लगी तो पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी#

#पाली नगर के मोहल्ला मलिकाना व उसके आसपास गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगाए गए तथा इजराइल का विरोध करते हुए कहा गया कि इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के मुस्लिम भाइयों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। इसलिए इजराइल के सभी प्रोडक्ट का बहिष्कार करें। पोस्टरों में नीचे इजराइल और फिलीस्तीन के झंडे भी लगाए गए हैं, जिनमें इसराइल के झंडे पर क्रॉस का निशान बनाया गया। घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि 16-17 साल के कुछ किशोरों ने अज्ञानता में यह पोस्टर चिपकाए थे, सभी पोस्टर हटवा दिए गए हैं। कार्रवाई के संबंध में पूछा तो बताया कि कोई कार्रवाई नहीं की गई#

No comments