#हरदोई:- शाहाबाद- पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तमंचा सहित युवक को किया गिरफ्तार#
#हरदोई:- शाहाबाद- पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तमंचा सहित युवक को किया गिरफ्तार#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल निवासी एक महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उसके पति को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है#
#प्राप्त विवरण में 10 मई को गीता पत्नी आसाराम ने पुलिस को बताया उसका पति शराब पीने का आदी है।शराब पीकर उसने अपनी ससुराल वालों से झगड़ा किया जिसमे उसके चोट भी लगी है।उसके पास तमंचा है वह कोई घटना घटित कर सकता है#
#कोतवाली शाहाबाद के उपनिरीक्षक लाखन सिंह मय हमराही आरक्षी के आरोपी आसाराम पुत्र बालकराम के घर गए।युवक से पूछताछ करने पर युवक ने कमरे के टांड पर से एक 315 बोर का तमंचा,चार जिंदा कारतूस,दो मिस कारतूस एक खोखा पुलिस को दिया#
#पुलिस ने तमंचा और कारतूस सहित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया#
No comments