Breaking News

#लखनऊ:- गजेंद्र दत्त मैथानी की 17 वी पुण्यतिथि पर दीनबंधु नेत्रालय में लगा कैम्प#


#लखनऊ:- गजेंद्र दत्त मैथानी की  17 वी पुण्यतिथि पर दीनबंधु नेत्रालय में लगा कैम्प#

#लखनऊ: राजेश अग्रवाल गजेंद्र दत् नैथानी जी की 17वीं पुण्यतिथि पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन#

#प्रख्यात समाजसेवी श्रद्धेय गजेंद्र दत्त नैथानी जी की 17वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर प्रस्तावित गजेंद्र दत्त नैथानी स्मारक दीनबंधु नेत्रालय (स्थल – सुलतानपुर रोड, लखनऊ) पर एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति, लखनऊ द्वारा किया गया#

#इस अवसर पर सैकड़ों लाभार्थियों ने नेत्र परीक्षण की सुविधा प्राप्त की। शिविर में निशुल्क चश्मों और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही, ज़रूरतमंद एवं असहाय जनों को व्हीलचेयर, तथा वृद्धजनों को छड़ी भी वितरित की गई, जिससे उनके जीवन में सुविधा और आत्मसम्मान का संचार हो सके#

#यह आयोजन श्रद्धेय नैथानी जी के सेवाभावी जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ जनकल्याण को समर्पित भाव का सशक्त उदाहरण बना। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में इस स्थल पर 200 बैडेड सुपर स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सालय की स्थापना की जा रही है, जो कि उत्तर भारत में अंधता निवारण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा#

No comments