Breaking News

#हरदोई:- दुकाने एक माह में नगर पालिका परिषद बनवायेगी/ अनुनय झा#


#हरदोई:- दुकाने एक माह में नगर पालिका परिषद बनवायेगी/ अनुनय झा#


#हरदोई:- दुकाने एक माह में नगर पालिका परिषद बनवायेगी/ अनुनय झा#

#हरदोई: जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज नगर मजिस्टेश सुशील कुमार त्रिवेदी के साथ गांधी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांधी भवन की बाउन्ड्री के किनारे बनी दुकानों को स्थायी स्थापित करने के लिए गांधी भवन की बाउन्ड्री के अन्दर ही की दुकाने एक माह में नगर पालिका परिषद बनवायेगी और जो दुकानदार बाहर रोड के किनारें दुकाने लगायें उन्हीं के आवेदन लेकर दुकानें दी जायेगी और दुकान का किराया नगर पालिका द्वारा लिया जायेगा साथ दुकानदारों की सुविधा के शौचालय बनवाये जायेगें और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्ययिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी तथा सूचना विभाग के नवीन कुमार आदि उपस्थित रहें#

No comments