Breaking News

#हरदोई:- आजीवन सदस्य रेड क्रॉस तरुण सेठी के आकस्मिक निधन पर हुई शोक सभा#


#हरदोई:- आजीवन सदस्य रेड क्रॉस तरुण सेठी के आकस्मिक निधन पर हुई शोक सभा#

#हरदोई: इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरदोई के आजीवन सदस्य तरुण सेठी के आकस्मिक निधन पर रेड क्रॉस भवन में शोक सभा हुई#

#इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरदोई के आजीवन सदस्य तरुण सेठी के आकस्मिक निधन से रेड क्रॉस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। स्वर्गीय सेठी के निधन का समाचार मिलते ही रेड क्रॉस भवन में शोक सभा आहूत की गई, जिसमें उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई#

#रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय तरुण सेठी के रेड क्रॉस में दिए गए मानवीय सेवाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा। रेड क्रॉस के प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्य और आजीवन सदस्यों ने स्वर्गीय सेठी को मानवीय सेवा का सच्चा हितैषी बताया और उनकी आत्मा शांति हेतु ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को सहनशक्ति देने की प्रार्थना की#

#श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल, उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, महेश चंद्रा, गोपाल द्विवेदी, जोगिंदर गांधी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अतुल द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता अलका गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, एसके दीक्षित, रवि शंकर शुक्ला, भानु सिंह, सुधीर अवस्थी, शिव प्रकाश त्रिवेदी, चालक फरीद, रमाकांत आदि उपस्थित रहे#

No comments