Breaking News

#हरदोई:- भाजपा ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस#


#हरदोई:- भाजपा ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस#

#हरदोई: कस्बा पिहानी के गोप में चुंगी डाक बंगला रोड पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं नेभारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुना#

#मिश्राना 129 के बूथ अध्यक्ष व पत्रकार सागर पांडेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया।भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष सागर पांडेय ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए साहस और शक्ति का परिचय दिया था। खासकर कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्रीय अखंडता से समझौता करने के प्रयासों का विरोध करते हुए जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। मुखर्जी ने उस समय जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और परमिट प्रणाली का कड़ा विरोध किया था। पांडेय ने लगाए गए पेड़ों की देखरेख और संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम देश और विदेशों में लोकप्रिय है। लोग इस कार्यक्रम को सुनने का इंतजार करते हैं। अखिलेश बाजपेई, पत्रकार पिंटू मिश्रा, कुलदीप राठौर, अनिल शर्मा, प्रदीप शर्मा, जमुना प्रसाद, अवनीश कुमार, नरेंद्र कुमार मोहित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे#

No comments