Breaking News

#हरदोई:- डैशबोर्ड रैकिंग सीएम डैशबोर्ड की ताज़ा रैकिंग में जनपद ने लगायी छलांग#


#हरदोई:- डैशबोर्ड रैकिंग सीएम डैशबोर्ड की ताज़ा रैकिंग में जनपद ने लगायी छलांग#


#हरदोई:- डैशबोर्ड रैकिंग सीएम डैशबोर्ड की ताज़ा रैकिंग में जनपद ने लगायी छलांग#


#हरदोई:- डैशबोर्ड रैकिंग सीएम डैशबोर्ड की ताज़ा रैकिंग में जनपद ने लगायी छलांग#


#हरदोई:- डैशबोर्ड रैकिंग सीएम डैशबोर्ड की ताज़ा रैकिंग में जनपद ने लगायी छलांग#


#हरदोई:- डैशबोर्ड रैकिंग सीएम डैशबोर्ड की ताज़ा रैकिंग में जनपद ने लगायी छलांग#

#ताज़ा जारी रैंकिंग में जनपद ने प्रदेश में पाया 8वां स्थान#

#सीएम डैशबोर्ड की ताजा जारी रैंकिंग में जनपद में एक अप्रत्याशित छलांग लगाई है। जनपद को प्रदेश में आठवीं रैंक प्राप्त हुई है। विकास में जनपद को 13वीं व राजस्व में 9वीं रैंक प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी अनुनय झा का कहना है कि प्रदेश में जनपद की आठवीं रैंक राजस्व व  विकास से संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। सभी विभागों ने अपने विभागीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका परिणाम सीएम डैशबोर्ड की ताजा जारी रैंकिंग में परिलक्षित हुआ। उन्होंने अपनी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी विभाग कड़ी मेहनत से कार्य करें और जनपद को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। जनपद के सभी शीर्ष अधिकारियों ने जिलाधिकारी अनुनय झा को इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई दी है। जिलाधिकारी अनुनय झा कहते हैं कि उनकी टीम आगे भी इसी मेहनत के साथ कार्य करती रहेगी। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए#

No comments