#हरदोई:- सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 02 एवं 18 अगस्त को होगा/ डीएम#
#हरदोई:- सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 02 एवं 18 अगस्त को होगा/ डीएम#
#हरदोई: जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि 02 अगस्त 2025 प्रथम शनिवार को तहसील सवायजपुर में तहसील समाधान दिवस उनकी स्वयं की अध्यक्षता में, सण्डीला में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में, बिलग्राम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में एवं तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता की आयोजित किया जायेगा#
#उन्होने बताया है कि 16 अगस्त तृतीय शनिवार को (जन्माष्टमी) अवकाश होने के कारण तहसील समाधान दिवस का आयोजन 18 अगस्त 2025 को तहसील बिलग्राम में अधोहस्ताक्षरी की स्वयं की अध्यक्षता में, सण्डीला में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0 की अध्यक्षता में, सवायजपुर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में तथा तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आयोजित होगा और अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आहूत होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जायेगा, इसके अतिरिक्त सीडीओ, एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जायेगा#
No comments