Breaking News

#अयोध्या:- बेटा- बहू ही निकले गुनेहगार, कैमरे की फुटेज़ से हुई पहचान, पुलिस ने किया अरेस्ट, 03 घंटे तड़पती रही थी बुजुर्ग महिला, इलाज क़े अभाव में चली गई थी जान#


#अयोध्या:- बेटा- बहू ही निकले गुनेहगार, कैमरे की फुटेज़ से हुई पहचान, पुलिस ने किया अरेस्ट#

#03 घंटे तड़पती रही थी बुजुर्ग महिला, इलाज क़े अभाव में चली गई थी जान#

#अयोध्या: में एक सप्ताह पहले रात क़े अँधेरे में 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला को मरने क़े लिए लावारिस छोड़कर जाने वाला दत्तक पुत्र, बहू व एक अन्य महिला को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। 3 घंटे तक तड़पकर काल का ग्रास बनी बुजुर्ग भगवती 3 माह से कैंसर से पीड़ित थी। भगवती ने राजू सिंह को गोद लेकर पाला था। उसे शायद यह उम्मीद नही थी, जिस बच्चे को पाल पोसकर अपने पैरो पर खड़ा कर रही है, वही उसे मरने क़े लिए छोड़ जायेगा। अब पुत्र राजू, बहू जया सिंह व एक पड़ोसन अरेस्ट है#

No comments