#हरदोई:- सावन में शिवभक्तों की सेवा में जुटे यातायात निरीक्षक हरि नाथ यादव#
#हरदोई:- सावन में शिवभक्तों की सेवा में जुटे यातायात निरीक्षक हरि नाथ यादव#
#हरदोई: कांवर यात्रा को सकुशल और व्यवस्थित कराने में निभा रहे अहम भूमिका#
#हरदोई: सावन का पावन महीना जहाँ एक ओर श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण होता है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर यह एक बड़ी चुनौती भी बन जाता है। जिले से प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवर यात्रा के तहत गुजरते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात निरीक्षक हरि नाथ यादव, पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं#
#रास्ते में ना हो कोई व्यवधान – इसके लिए पूरी टीम के साथ डटे हरि नाथ यादव#
#सावन के दौरान कांवर यात्रा मार्गों पर भीड़ का दबाव अधिक होता है। ऐसे में जरा सी चूक बड़ी घटना का कारण बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए *यातायात निरीक्षक हरि नाथ यादव* ने अपनी टीम के साथ योजना बद्ध तरीके से कार्य करना शुरू किया है। सुबह से लेकर रात तक वह स्वयं मार्गों पर नजर रखे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उन्होंने संवेदनशील मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन, बैरिकेडिंग, वाहन मार्ग पृथक्करण जैसे उपाय लागू किए हैं#
#श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आमजन को राहत#
#कांवर यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हरि नाथ यादव अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद है। यात्रा मार्गों पर पैदल गश्त भी कराई जा रही है। इसके अलावा एंबुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था व सड़कों की सफाई जैसे मुद्दों पर संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं#
#कांवरियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव#
#यातायात निरीक्षक हरि नाथ यादव* केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, बल्कि कांवरियों के साथ उनका एक भावनात्मक जुड़ाव भी देखने को मिल रहा है। कहीं श्रद्धालुओं को दिशा दिखाते हैं तो कहीं खुद ट्रैफिक संभालते हैं। कई बार स्वयं राहगीरों को जलपान कराते भी नजर आ जाते हैं#
#जनता से भी कर रहे अपील#
#हरि नाथ यादव: लगातार स्थानीय लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सावन माह में धैर्य और संयम बनाए रखें, और यात्रा मार्गों पर अनावश्यक वाहन लेकर न आएं। उनका मानना है कि प्रशासन तभी सफल हो सकता है, जब जनता भी सहयोगी बने#
#शिवभक्तों और नागरिकों से मिल रही सराहना#
#हरि नाथ यादव* की कार्यशैली और सजगता की सराहना क्षेत्रवासी और श्रद्धालु दोनों कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार उन्हें यात्रा के दौरान कहीं भी अव्यवस्था या अवरोध महसूस नहीं हुआ, जो प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है#
No comments