Breaking News

#हरदोई:- दुष्कर्म ब धर्मांतरण मामले में युवती सहित 2 पर रिपोर्ट दर्ज#


#हरदोई:- दुष्कर्म ब धर्मांतरण मामले में युवती सहित 2 पर रिपोर्ट दर्ज#

#हरदोई: युवती भेजी गई जेल, शाहाबाद हरदोई कोतवाली पुलिस ने आई टी आई छात्रा के साथ दुष्कर्म करने व उसका धर्मांतरण करवाने के मामले में उसकी मुस्लिम सहेली सहित उसके रिश्ते के भाई पर धारा 127 (2) /64(1)/61(2)(a)/351(3) व 3/5 (3) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को पीड़िता द्वारा थाना शाहाबाद पर तहरीर दी गयी कि उसकी सहेली रीना बानो पुत्री हफीजुल्ला निवासी मो० लोहानी पिहानी अपने घर ले गयी थी। जहां उनके घर पर मौजूद हैदर नामक युवक (जोकि इलाहाबाद का निवासी है जो अपनी ससुराल मोहल्ला लोहानी थाना पिहानी में आया हुआ था) द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया। तथा आरोपी हैदर व रीना बानो द्वारा उस पर धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाया गया। शनिवार को पुलिस ने नामजद अभियुक्ता रीना बानो पुत्री हफीजुल्ला निवासी मो० लोहानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है#

No comments