#हरदोई:- पिहानी- कस्बे में रावण दहन स्थल पर कब्रिस्तान बताकर लाश दफन करने के मामले में जिला प्रशासन का सख्त रूख#
#हरदोई:- पिहानी- कस्बे में रावण दहन स्थल पर कब्रिस्तान बताकर लाश दफन करने के मामले में जिला प्रशासन का सख्त रूख#
#सावन माह को देखते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए गए कड़े निर्देश#
#पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी मामले की कर रहे जांच पड़ताल#
#अभिसूचना इकाई भी हुई सक्रिय#
#रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि पर्दे के पीछे भू माफियाओं व अराजक तत्वों ने दोबारा किया कुप्रयास#
#गाजियाबाद:- अगले कुछ घंटे में फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना- IMD#
#हम जांच की गोपनीयता को देखकर हैरान हैं', एअर इंडिया क्रैश पर पायलट एसोसिएशन का बयान#
#CM रेखा गुप्ता ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में इमारत ढहने की घटना में जांच के आदेश दिए, DM सौंपेंगे रिपोर्ट#
#कूनो नेशनल पार्क में घायल अवस्था में मिली मादा चीता नाभा की मौत#
#राधिका यादव मर्डर केस: गुरुग्राम पुलिस आरोपी पिता को आगे की पुलिस हिरासत के लिए कोर्ट में पेश करेगी#
#देश में 47 जगह रोजगार मेले का आयोजन, PM मोदी ने 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा#
#बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी, वित्त विभाग ने दी सहमति#
#ISIS पुणे स्लीपर मॉड्यूल मामले में 11 प्रमुख साजिशकर्ताओं को NIA ने गिरफ्तार किया#
#मिजोरम:- NIA ने प्रतिबंधित हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की#
#दिल्ली:- के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों के फंसे होने की आशंका#
#लखनऊ:- रियल एस्टेट बिजनेसमैन ने की आत्महत्या, भाई ने 10 लोगों पर दर्ज कराया FIR#
#दिल्ली:- आपसी विवाद के बाद युवक को चाकू से गोदा, AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट#
#अमेरिका:- राष्ट्रपति ट्रंप बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने टेक्सास पहुंचे#
__________________
#हरदोई:- नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है आजाद नगर के निवासी आजाद नगर की बदहाल सूरत, लोगों में आक्रोश#
#हरदोई: नगर के मोहल्ला आजाद नगर में मामूली बरसात में ही हालात बाद से बदतर हो रहे हैं गलियों में कीचड़ और जल भराव से लोगों के आवागमन में जहां भारी परेशानी हो रही है वहीं गंदगी से पैदा होने वाली विभिन्न बीमारियों से लोगों का स्वास्थ्य खतरे की दस्तक दे रहा है हरदोई देहात ग्राम पंचायत में आने वाला शहर का यह मोहल्ला घनी आबादी के कारण जनसंख्या के लिए आज से भी काफी बड़ा है हालात बता रहे हैं कि इस मोहल्ले में ग्राम पंचायत द्वारा विकास के नाम पर कोई भी जनहित का कार्य नहीं किया गया हालत यह है कि नागरिकों ने आने-जाने के लिए बांसों को आपस में बांधकर छोटे-मोटे पुल जैसे बना रखे हैं मोहल्ले के नागरिक बताते हैं इस भीषण गंदगी के कारण आए दिन घरों में लोग और बच्चे बीमार रहते हैं नौनिहालों को बुखार और संक्रामक रोग घेरे रहते हैं साथ ही जरा सी चूक होने पर लोग फिसल कर गिरते हैं और उन्हें महीनो तक बिस्तर पर पड़े रहना पड़ता है मोहल्ले की अंजलि ने बताया की मोहल्ले में किसी के निधन पर उसके पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए मोहल्ले वालों को ऐसी मशक्कत करनी पड़ती है जिसके बारे में बताने के लिए उसके पास शब्द नहीं है अंजलि ने जिले के जिला अधिकारी से मांग की है कि मोहल्ले में आवागमन की सुविधा के लिए कम से कम खड़ंजा या सीसी रोड बनवाई जाए उन्होंने कहा कि यहां मोहल्ले वाले वर्तमान में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। फिलहाल मोहल्ले की बदहाल स्थिति को लेकर लोगों में आक्रोश है#
No comments