Breaking News

#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#

#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#


#हरदोई:- 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक चलेगा अभियान#

#हरदोई: जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका मुँहपका टीकाकरण अभियान के छठवां चरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त अभियान जनपद में 23 जुलाई से 05 सितम्बर 2025 तक (कुल 45 दिवस) संचालित होगा। अभियान के अन्तर्गत गठित टीमों द्वारा जनपद में 8,50,000 (गोवंशीय एवं महिषवंशीय) पशुओं में खुरपका मुँहपका रोग की रोकथाम हेतु टीकाकरण पशुपालक के द्वार पर जाकर निःशुल्क किया जायेगा। जनपद में खुरपका मुँहपका टीकाकरण हेतु 29 टीमों का गठन किया गया है, जो रोस्टर के अनुसार ग्राम में पहुँचकर पशुओं में टीकाकरण कार्य करेगी। टीकाकरण से एक दिन पूर्व ग्राम प्रधान के माध्यम से ग्राम में पशुओं में टीकाकरण हेतु प्रचार-प्रसार कराया जायेगा एवं पशुपालको को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जायेगा। अभियान अन्तर्गत ग्राम में पशुओं में टीकाकरण के समय संबंधित लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा भी सहयोग किया जायेगा। टीकाकरण के दौरान 08 माह से अधिक गाभिन पशु एवं 04 माह से छोटे बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा#

No comments